क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाराणसी में सब्जियों के भाव आसमान पर

By Staff
Google Oneindia News

वाराणसी, 30 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में आई भीषण बाढ़ और दो महीने से लगातार हो रही वर्षा से सब्जी की फसलों को हुए नुकसान के कारण है कि वाराणसी के फुटकर बाजार में सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं।

वाराणसी में परवल जहां 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है, वहीं अदरक व धनिया का भाव 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो तक हो गया है। मंडी में आवक कम होने से प्याज के दाम में भी आग लगने की संभावना है।

गौरतलब है कि पूर्वांचल और बिहार में भीषण बारिश तथा बाढ़ की तबाही के चलते बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई है। बारिश तथा बाढ़ के कारण अधिकांश सब्जियां खेत में ही खराब हो गई हैं। जो खेत बचे हैं वहां आने जाने वाले मार्ग डूब चुके हैं। जिसके चलते किसान चाहकर भी अपनी सब्जी मण्डी में नहीं ला पा रहे हैं।

बाढ़ के चलते ही बिहार से टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है। नगर में इन दिनों फुटकर बाजार में स्थानीय आलू जहां 8 से 10 रुपये किलो है वहीं हल्द्वानी का आलू 22 रुपये किलो तक है। प्याज का भाव 16 से 18 रुपये प्रतिकिलो है तो टमाटर 20 से 28, बोडा 20, सूरन 18, कुदरुन 16, करेला 28, तरोई 20, पालक 18 रुपये प्रतिकिलो और गोभी 16 से 24 रुपये प्रति फूल बिक रही है। शिमला मिर्च 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

पूवार्ंचल की सबसे बडी थोक मण्डी पहड़िया में जहां सामान्य दिनों में 3 से 4 ट्रक परवल पहुंचता था, वहीं पिछले सप्ताह एक भी ट्रक परवल की आमद नहीं हुई है। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि परवल की अधिकांश फसल गंगा समेत अनेक नदियों के किनारे बलुई मिट्टी में होती है। अत्यधिक वर्षा तथा बाढ़ के कारण नदियों के कछार डूब चुके हैं। जिसके चलते मंडी में थोक मात्रा में परवल की आवक नहीं हो पा रही है, थोड़ा बहुत परवल यदि इधर उधर से पहुंच भी रहे हैं तो उसके भाव आसमान पर हैं।

सब्जी के फुटकर विक्रेता राम शंकर और शिवानन्द ने बताया कि कई दिनों से बिहार से कोई भी सब्जी मंडी में पहुंच ही नहीं पा रही है। इसलिए सभी सब्जियां बहुत महंगी बिक रही हैं। इसी कारण यहां सब्जी लेने के लिए भी मारामारी मची हुई है। मांग के अनुरूप इनकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे इनके दामों में बेतहाशा वृद्घि हो रही है।

मंडी में अदरक की आपूर्ति बंगाल और नेपाल से होती है। वहां भी बाढ़ के चलते अनेक इलाके डूबे हुये हैं। जिससे अदरक की एक भी गाड़ी मंडी में नहीं पहुंच पा रही है। व्यापारियों के पास स्टाक भी समाप्त हो रहे हैं। फुटकर बाजार में अदरक 80 से 100 रुपये किलो तक बिकने लगा है। बेंगलुरु से आने वाले चन्द ट्रक टमाटर से मंडी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है। इसलिए आने वाले सप्ताह में इनकी कीमत और भी चढ़ सकती है।

मंडी के थोक व्यापारी किशन सोनकर ने बताया कि आने वाले दिनों में प्याज का भाव भी आसमान छू सकता है, क्योंकि पूना से बीते एक माह से प्याज का कोई रैक वाराणसी नहीं आया है। इसलिए स्टाक करीब करीब खत्म हो चुका है। वर्षा के चलते महाराष्ट्र को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी तक कई जगह खतरनाक रूप ले चुका है। जिसके चलते मंडी में जहां 20 से 30 ट्रक प्याज प्रतिदिन आती थी वह अब सिमटकर 2 से 3 ट्रक रह गई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X