बाढ़ पीड़ितों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें

By Staff
Google Oneindia News

Flood in Bihar
पटना, 28 अगस्त: बिहार में कोसी नदी के कहर से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। उक्‍त ट्रेनें बाढ़ग्रस्‍त इलाकों से सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचने वालों के लिए होंगी।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए बिहारीगंज-बनमनखी के बीच छह अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई गई हैं।

मधेपुरा में कोसी नदी का पानी शहर में घुसने के बाद शहर खाली करने के फरमान के मद्देनजर सहरसा-मधेपुरा के बीच छह अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलार्द गई हैं।

इसके अलावा प्रतापगंज-फारबिसगंज और बनमनखी-पूर्णिया के बीच चार-चार अतिरिक्त सवारी रेलगाडि़यां चलाई गई हैं। उधर सहरसा से पटना के लिए भी एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक रेल पटरियों के आसपास शरण लेने वाले बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़े, खाद्य सामग्री, पीने के पानी समेत अन्य राहत सामग्रियों की व्यवस्था रेलमंत्री राहत कोष से प्राप्त धन से किये जाने का फैसला भी लिया गया है।

रेल मंत्रालय ने बुधमा, मुरलीगंज, नरपतगंज एवं प्रतापगढ़ में बाढ़ राहत शिविर लगाने के निर्णय के अलावा बाढ़ पीड़ित इलाकों में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दवाएं उपलब्‍ध कराने का फैसला लिया है। यह सभी कार्य गुरुवार से शुरू हो गये हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X