क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूएई के रीयल एस्टेट में 1,500 प्रतिशत का उछाल

By Staff
Google Oneindia News

दुबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अचल संपत्ति उद्योग यानी रीयल एस्टेट में वर्ष 2000 और 2007 के बीच 1,200-1,500 प्रतिशत का उछाल आया।

दुबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अचल संपत्ति उद्योग यानी रीयल एस्टेट में वर्ष 2000 और 2007 के बीच 1,200-1,500 प्रतिशत का उछाल आया।

दुबई की 'रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथोरिटी' (आरईआरए) और 'दुबई लैंड डिपार्टमेंट' (डीएलडी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुबई और अबु धाबी में अचल संपत्ति क्षेत्र से जुड़ी 4,047 कंपनियां हैं।

ताजा आंकड़े जारी होने के बाद यूएई की अचल संपत्ति क्षेत्र की प्रमुख कंपनी 'फखरुद्दीन प्रोपर्टीज' के निदेशक अली फखरुद्दीन ने कहा, "इस देश में अचल संपत्ति क्षेत्र निवेश के लिए सबसे ज्यादा मुनाफे वाला स्रोत है। इसलिए दुनिया भर के निवेशकों को यह आकर्षित करता रहा है।"

उन्होंने कहा, "वर्ष 2007 में बैंकों ने केवल अचल संपत्ति क्षेत्र के लिए 12.25 अरब डालर दिए, जबकि पूरे विनिर्माण क्षेत्र के लिए इस अवधि में 20.4 अरब डालर दिए गए।"

फखरुद्दीन का कहना है कि अचल संपत्ति उद्योग में शानदार उछाल और भारी निवेश की मुख्य वजह इस क्षेत्र में अचल संपत्ति का तेजी से फलता-फूलता कारोबार है।

गौरतलब है कि आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में 62.8 प्रतिशत स्कोर के साथ यूएई की अर्थव्यवस्था का स्थान 63वां है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X