उड़ीसा: विहिप बंद का व्‍यापक असर

By Staff
Google Oneindia News

Orissa Bandh
भुवनेश्वर, 25 अगस्त: उड़ीसा के कंधमाल जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक नेता की हत्या के विरोध में सोमवार को संगठन द्वारा बंद के आह्वान का प्रदेश भर में व्‍यापक असर दिखाई दिया।

बंद के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए। इस कारण यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा गई। यही नहीं रले पटरियों पर प्रदर्शन के कारण रेल व्‍यवस्‍था पर भी प्रभावित हुई।

विहिप के आह्वान पर उड़ीसा में बंद के कारण कई जिलों में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर सुबह से प्रदर्शन जारी हैं। प्रदर्शनकारियां ने छिटपुट तोड़फोड़ भी मचाई।

पुलिस के मुताबिक राउरकेला और तटवर्ती जिलों में कम से कम पांच वाहनों को क्षति पहुंचाई। प्रदर्शनकारियों ने राजमार्गों पर सड़क जाम कर आगजनी की। इस कारण राजमार्गों पर कई-कई किलोमीटर लम्‍बा जाम लगा। हालांकि इससे निपटने के लिए प्रदेश के सभी संवेदनशीन इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात है। पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल भी मंगवाया गय है।

रेल व्‍यवस्‍था पर असर के बारे में रेलवे के प्रवक्ता जे. पी. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश भर में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे स्टेशनों से यात्री रेलगाड़ियों तथा माल गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि कंधमाल जिले में शनिवार को एक आश्रम में कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव समारोह के दौरान विहिप की केंद्रीय सलहाकार समिति के वरिष्ठ सदस्य स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सरकार ने इस हत्याकांड की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं। साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हमला नक्‍सलियों द्वारा भी किया जा सकता है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X