क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूएई से लौटे आंध्र के प्रवासी मजदूरों को मिली नौकरी

By Staff
Google Oneindia News

हैदराबाद, 24 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की माफी योजना के तहत नवंबर में घर लौटे अवैध भारतीय मजदूरों में से लगभग 70 प्रतिशत को नौकरी मिल गई है।

हैदराबाद, 24 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की माफी योजना के तहत नवंबर में घर लौटे अवैध भारतीय मजदूरों में से लगभग 70 प्रतिशत को नौकरी मिल गई है।

ज्यादातर लोगों को राज्य सरकार के विशेष कार्यक्रम के तहत तेजी से विकसित हो रहे निर्माण क्षेत्र में रोजगार मिला है। बाकी बचे लोग ज्यादातर अकुशल मजदूर हैं, जिन्हें राजीव युवा शक्ति योजना के तहत कृषि क्षेत्र में रोजगार दिया गया है। इस योजना के कोष से उनके लिए ट्रैक्टर की भी व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि यूएई में अवैध रूप से कार्यरत लगभग 70 हजार भारतीय मजदूरों को माफी योजना के तहत स्वदेश लौटने की इजाजत दे गई थी। दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने उनके स्वदेश वापसी की व्यवस्था की थी।

घर लौटे ज्यादातर लोग कुशल अथवा अर्धकुशल मजदूर थे। इनमें टर्नर, फिटर, राजमिस्त्री, फ्रेमर, ज्वाइनर, मछुआरे और शटरिंग मजदूर जैसे कुशल कर्मी भी थे।

आंध्रप्रदेश सरकार ने इन मजदूरों की क्षमता और कौशल के मुताबिक विभिन्न उद्योगों में रोजगार देने की भरसक कोशिश की। इसके लिए सरकार ने स्थानीय कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों से संपर्क कर उनसे सहयोग भी मांगा।

सरकार की 'ओवरसीज मैनपावर कंपनी आफ आंध्रप्रदेश लिमिटेड' (ओमकैप) ने खाड़ी देशों से घर लौटे लगभग सात सौ मजदूरों को विदेशों में रोजगार मुहैया कराने में सरकार की मदद की।

आंध्रप्रदेश में प्रवासी मामलों के विशेष सचिव एम. वी. रमन रेड्डी के मुताबिक सरकार अप्रत्याशित परिस्थितियों में प्रवासी मजदूरों को बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए बीमा क्षेत्र की निजी कंपनियों से विचार विमर्श कर रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X