राणे ने सोनिया से की मुलाकात, कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि वे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने मुंबई में वीडियोकॉन को जमीन आवंटित करने के खिलाफ मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख मंत्री परिषद से इस्तीफे की धमकी दी थी।
राणे के इस फैसले से महाराष्ट्र कांग्रेस में उठे विवाद के शांत होने की संभावना है।
सोनिया के निवास, 10 जनपथ में 40 मिनट तक चली मुलाकात के बाद राणे ने कहा, "मैंने सरकार और पार्टी की स्थिति के बारे में सोनिया गांधी को बता दिया है। मैं उनके दिशानिर्देशों के मुताबिक काम करूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैं आगे होने वाली राज्य कैबिनेट की सभी बैठकों में शिरकत करूंगा और हर कोई राज्य में मिलजुल कर काम करेगा।"
राणे ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विद्रोह करते हुए महाराष्ट्र राज्य इकाई की पार्टी प्रभारी और पार्टी महासचिव मारग्रेट को इस्तीफा भेजा था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!