यूपी में मूसलाधार बारिश से 660 मौतें

By Staff
Google Oneindia News

Flood in UP
लखनऊ, 22 अगस्त: उत्तरप्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। प्रदेश भर में बारिश से इस साल अबतक 660 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिससे हजारों परिवार बेघर हो गए हैं।

सरकारी सूचना के मुताबिक पिछले दो दिनों में ही भारी बारिश से 41 लोगों की मौत हुई। भारी बारिश के कारण 2,500 से अधिक मकान पूरी तरह ढह गये, जबकि 33,000 हजार मकान ऐसे हैं, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।

प्रमुख सचिव (राजस्व) बलविंदर कुमार ने मुताबिक इस साल बारिश से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। ज्यादातर मौतें भारी बारिश और बाढ़ के कारण मकान और छत ढहने की घटनाओं में हुई हैं।

बलविंदर कुमार के मुताबिक गंगा, यमुना, घाघरा, गोमती, शारदा, टोंस, सई नदिया खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं।

गोरखपुर, सिद्दार्थनगर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बस्ती और बहराइच समेत 21 जिले बुरी तरह बाढ़ और बारिश से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों के 674 गांव बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं।

सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राहत समग्री पहूंचाये जाने के अलावा सरकार ने प्रभावित लोगों को मुआवजा भी दिया है।

भारी बारिश का असर इस साल की फसल पर भी पड़ने के पूरे आसार हैं। कृषि वैज्ञानिक के.बी. त्रिवेदी के अनुसार खेतों में लम्‍बे समय तक पानी भरे रहने के कारण खरीफ की फसल चौपट होने की आशंका है। इस साल धान, उड़द, अरहर और मक्के की फसलें पूरी तरह बरबाद होने के आसार हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X