जेरेमी बने अंबरफिन के नए सीईओ

By Staff
Google Oneindia News

amberfin
लंदन, 21 अगस्तः अंबफिन ने जेरेमी डीनर को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। इस भूमिका में जेरेमी डीनर अंबरफिन के सामान्य प्रबंधन और उसे रणनीतिक दिशा देने के जिम्मेवार होंगे। उन्होंने पूर्ववर्ती सीईओ सिमोन डेरी की जगह ली है।

सिमोन स्नेल एंड विल्कौक्स के बोर्ड सदस्य और सीईओ बने रहेंगे जो अंबरफिन की पैतृक कंपनी है। उनका पूरा समय अब स्नेल एंड विल्कौक्स के रणनीतिक विकास और प्रगति में लग सकेगा।

जेरेमी डीनर ने कहा कि "अंबरफिन की टीम ने अप्रैल में अपने आरंभ के समय से ही अनेक प्रतिष्ठित ग्राहकों के सहारे पहले ही फिल्म और उदघोषणा बाजार में एक सकारात्मक हवा तैयार कर ली है।

इस बुनियाद के ऊपर संचालनगत कुशलता के अगले विकास को साकार करने और भविष्य के दीर्घ मियादी विकास की रणनीति को कार्यान्वित करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।

इन कदमों से हमें अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करना संभव हो सकेगा और फाइल आधारित कार्य प्रवाह तथा मीडिया विषयवस्तु प्रबंधन के काम में अंबरफिन को अगुवा बनाने में सहायता मिलेगी।"

इस उद्योग में अंबरफिन की नवाचारी आईसीआर तकनीक पहले से ही परीक्षित और प्रमाणित है। ऐसे भी मैं इसतरह के व्यवसाय का हिस्सा बनाने का इच्छुक हूं जो सभी विषयवस्तु मालिकों को अपने व्यावसायिक नमूनों को बदलने और उनके विषयवस्तुगत निवेश के मूल्यांकन को बढ़ाने में सहायक हो सके चाहे वे फिल्म उदघोषणा, इंटरनेट, मोबाइल या टेलीकाम आदि किसी भी क्षेत्र में हो।

स्नेल एंड विल्कौक्स के अध्यक्ष जान पौल्टर ने कहा किजेरेमी एकदम सही समय पर ताजा विचार लेकर एक नवगठित कंपनी में आए हैं।

बाजार की अगुवा व्यवसाय को चलाने के अनुभव से संपन्न जेरेमी अंबरफिन के लिए अमूल्य साबित होंगे इससे हम अपना वैश्विक उपस्थिति कायम कर सकेंगे और गतिशील मीडिया बाजार में अपने कार्यकलाप को विस्तार दे सकेंगे।

उनकी नियुक्ति से हमारी वैश्विक टीम में एक और अनुभवी व्यक्ति शामिल हो गया है तथा इससे उद्योग की अगुवा के रूप में हमारी स्थिति अधिक मजबूत हो सकेगी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X