जम्मू में फिर हिंसा, 50 घायल

By Staff
Google Oneindia News

Jammu Violence
जम्मू, 20 अगस्त: दो दिन की शांति के बाद जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में फिर से हिंसा भड़की। इस बार जेल भरो आंदोलन के आखिरी दिन बुधवार को बेकाबू भीड़ ने एक पुलिस चौकी समेत सरकारी इमारतों को आग लगा दी और सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़पें कीं। जगह-जगह हुई घटनाओं में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।

बहुत से स्थानों पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन भीड़ बेकाबू रही। पूरे जम्मू में मंगलवार रात से कर्फ्यू जारी रहा। कर्फ्यू के बावजूद हिसा में कोई कमी नहीं आई है। हालात काबू में करने के लिए सेना बुलाई गई है।

जम्‍मू शहर के अलावा अखनूर कस्बे में हिंसक झड़पों में कम से कम 50 लोग घायल हुए, जिनमें 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं। बहुत से स्थानों पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ कर्फ्यू का उल्लंघन कर पुलिस स्टेशनों तक मार्च निकालकर खुद को गिरफ्तार किए जाने की पेशकश की।

बच्चों और उनके अभिभावकों ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए हाथ में तिरंगा उठाकर 'बम बम भोले' के जयकारे के साथ थानों की ओर मार्च किया। उधर प्रदर्शनकारियों ने सरवल पुलिस चौकी के एक हिस्से को फूंक डाला और गांधी नगर पुलिस स्टेशन के सामने एक सरकारी रिहायशी इमारत को आग लगा दी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X