क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुशर्रफ के 'करीबियों' पर गिर सकती है गाज

By Staff
Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पद छोड़ने के साथ ही उनके करीबियों पर गाज गिरने की संभावना काफी प्रबल हो गई है। इनमें महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर आसीन राज्यों के गवर्नर और न्यायाधीश शामिल हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तारिक अजीज और राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) राशिद कुरैशी उन लोगों में हैं, जिन पर गाज गिर सकती है। मुशर्रफ के करीबी समझे जाने वाले नसीम अशरफ पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

आतंरिक सचिव सैयद कमाल शाह, अटॉर्नी जनरल मलिक कय्यूम और अधिकतर उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी अपने पद गवां सकते हैं। इस बारे में समाचार पत्र 'द न्यूज' ने रिपोर्ट प्रकाशित की है।

अखबार ने लिखा है कि कार्यवाहक राष्ट्रपति और सीनेट के अध्यक्ष मुहम्मद मियां सूमरो भी आने वाले सप्ताहों में अपना पद गवां सकते हैं।

मुशर्रफ के कॉलेज के दिनों के दोस्त और पूरे कार्यकाल में उनके राजनीतिक सलाहकार रहे तारिक अजीज पद छोड़ सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी उन्हें बनाए रखना चाहेंगे।

राष्ट्रपति के सचिव और पिछले आठ वर्षो से सबसे ताकतवर नौकरशाह मोहसीन हाफिज को किसी कम रूतबे वाले विभाग में भेजे जाने की संभावना है। इसी तरह चारों प्रांतों के गवर्नरों का भाग्य भी अधर में है। सिंध प्रांत के गवर्नर का भाग्य पीपीपी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के बीच गठजोड़ पर निर्भर करेगा, जबकि बलूचिस्तान के गर्वनर जुल्फिकार मागसी पहले ही इस्तीफे का संकेत दे चुके हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X