क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक में मुशर्रफ का दस वर्षो का सफर

By Staff
Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 18 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान में सोमवार को परवेज मुशर्रफ के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के साथ ही उनका दस वर्षो का राजनीतिक और सैन्य प्रमुख के लंबे सफर का अवसान हो गया।

मुशर्रफ सात अक्टूबर 1998 को सेना प्रमुख बने और 12 अक्टूबर 1999 को नवाज शरीफ सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मुशर्रफ का राजनीतिक सफर-

* 7 अक्टूबर 1998- सेना प्रमुख बने।

* 9 अक्टूबर 1999- अतिरिक्त प्रभार, संयुक्त सैन्य प्रमुख समिति के अध्यक्ष।

* मई-जुलाई 1999- जम्मू कश्मीर में कारगिल संघर्ष। मुशर्रफ का दावा, उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आदेश पर कदम उठाया।

* 12 जनवरी 2002- इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ ऐतिहासिक भाषण दिया। आतंकवाद की भर्त्सना की।

* 10 अक्टूबर 2002- पाकिस्तान में आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायदे आजम (पीएमएल-क्यू) की जीत।

* 24 नंवबर 2003- भारत-पाकिस्तान सीमा संघर्ष विराम की घोषणा।

* दिसंबर 2003- छह धार्मिक दलों के गठबंधन मुत्तहिदा मजलिस ए अमल (एमएमए) के साथ समझौता।

* 14 दिसंबर 2003- हत्या का प्रयास।

* 25 दिसंबर 2003- हत्या का एक और प्रयास।

* 1 जनवरी 2004- विश्वास मत में जीत।

* 17 सितंबर 2005- न्यूयार्क में अमेरिकी यहूदी कांग्रेस में ऐतिहासिक भाषण। इजरायल और पाकिस्तान के बीच संबंधों की वकालत।

* 9 मार्च 2007- पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ्तीकार मुहम्मद चौधरी को बर्खास्त किया।

* 12 मार्च 2007- पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन।

* 6 जुलाई 2007- हत्या करने की एक और कोशिश।

* 8 जुलाई 2007- इस्लामाबाद के लाल मस्जिद में कार्रवाई।

* 20 जुलाई 2007- सर्वोच्च न्यायालय ने चौधरी को बहाल किया।

* 13 सितंबर 2007- इस्लामी आतंकवादियों ने पश्चिमोत्तर प्रांत में 300 सैनिकों को बंधक बनाया।

* 6 जुलाई 2007- मुशर्रफ दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए।

* 18 अक्टूबर 2007- बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान वापस।

* 3 नवंबर 2007- मुशर्रफ ने आपातकाल लागू किया। संसद और सर्वोच्च न्यायालय बर्खास्त।

* 25 नवंबर 2007- नवाज शरीफ पाकिस्तान वापस आए।

* 28 नवंबर 2007- मुशर्रफ ने सैन्य प्रमुख पद छोड़ा। जनरल अशफाक परवेज कियानी सैन्य प्रमुख बने।

* 29 नवंबर 2007- मुशर्रफ का निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण।

* 15 दिसंबर 2007- आपातकाल समाप्ति की घोषणा।

* 27 दिसंबर 2007- बेनजीर भुट्टो की हत्या।

* 18 फरवरी 2007- आम चुनावों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, अवामी नेशनल पार्टी और जमात ए उलेमा इस्लाम की जीत।

* 10 जून 2008- मुख्य न्यायाधीश की बहाली को लेकर वकीलों का प्रदर्शन।

* 4-11 अगस्त 2008- मुशर्रफ के खिलाफ महाभियोग लगाने की तैयारी।

* 7 अगस्त 2008- पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने कहा, मुशर्रफ पद छोड़ें।

* 18 अगस्त 2008- मुशर्रफ का इस्तीफा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X