राजस्थान में सामान्य से अधिक वर्षा

By Staff
Google Oneindia News

Rain
जयपुर, 11 अगस्तः राजस्थान के सभी विभागों में हुई व्यापक वर्षा के कारण राज्य के किसानों के चेहरे खुशी से चमक रहे हैं, जून से 10 जुलाई तक हुई वर्षा सामान्य से अधिक आंकी गई है।

उपनिदेशक (जल विज्ञान) जल संसाधन विभाग के कार्यालय में विभिन्न स्रोतों से एकत्र सूचना के अनुसार प्रदेश के आठ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हुई है। चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, धौलपुर, करौली, अलवर एवं दौसा में सामान्य के मुकाबले 60 प्रतिशत और इससे अधिक बरसात दर्ज की गई है।

इसके साथ ही 20 से 59 प्रतिशत तक अधिक वर्षा बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़ जिलों में होने की सूचना है।

सात जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बंदी, झालावाड़, उदयपुर तथा प्रतापगढ़ में सामान्य वर्षा होने की खबर है, जबकि छह जिले जालौर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और राजसमन्द में सामान्य से कम वर्षा रिकार्ड हुई है।

वर्ष 2007 में सामान्य से अधिक बरसात वाले जिलों की संख्या 9 थी। पिछले वर्ष 19 जिलों में सामान्य तथा 4 जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई थी।

इस वर्ष मानसून में अब तक 20 बांध पूर्ण रूप से भर गए हैं जबकि 165 बांधों में आंशिक रूप से पानी आया है। राज्य में वर्तमान में 67 बांध खाली हैं। अब तक के रिकार्ड आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में बांधों में भराव क्षमता का 47.98 प्रतिशत पानी आ चुका है।

पार्वती डेम (धौलपुर) मानसरोवर (अलवर) रामसागर (धौलपुर) पांचना डेम, कालीसिंन्ध, नीदर एवमं मामचारी (करौली) मानसरोवर (सवाईमाधोपुर) सहोदरा (टोंक) जालीवाड़ा (जोधपुर) गोपालपुरा, बिलास, उम्मेदसागर, इकलेरा सागर, रताई, कालीसोन एवं छतरपुर (बारा) बरधा एवं इन्डाणी (बूंदी) तथा गागरी (प्रतापगढ़) बांध भरे हुए हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X