क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 74 हुई (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

हैदराबाद, 10 अगस्त (आईएएनएस)। हैदराबाद समेत आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ की चपेट में आने से अब तक कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है। गुंटुर जिले में रविवार को बाढ़ में एक ट्रक के बह जाने से लगभग 40 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

पुलिस के अनुसार ट्रक में चालीस से अधिक लोग सवार थे, जिसमें चार शवों को बरामद किया जा चुका है। पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई।

लापता लोगों में दस महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक तेज बहाव में गाड़ी निकालना चाहता था। इस दुर्घटना में ट्रक चालक बचने में सफल रहा। हालांकि, दुर्घटना के बाद वह गायब बताया जा रहा है।

इस बीच, मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी ने बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की आशंका के मद्देनजर उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रभारी मंत्रियों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को 20 किलो चावल और पांच लीटर केरोसिन तेल मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। पीने के पानी के लिए 811 टंकियों की व्यवस्था की गई है। राहत कार्यो को अंजाम देने के लिए 75 शिविर लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ से अब तक 1 लाख, 27 हजार हेक्टेयर जमीन पर की गई खेती को नुकसान पहुंचा है।

हैदराबाद समेत राज्य के तटीय व तेलंगाना क्षेत्र के आठ जिलों में मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ आने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इन इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लगभग 57 लोगों की मौत हो गई, वहीं सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं।

सिर्फ हैदराबाद में 14 लोग मारे गए हैं। यहां की पचास से अधिक आवासीय कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। राज्य के कृष्णा जिले में 13, गुंटूर में 9, पश्चिमी गोदावरी में 7, नलगोंडा में 4, मेडक में 3, विशाखापट्टनम, वारंगल व करीमनगर और खम्माम में 2-2 लोगों के मारे जाने की खबर है। राज्य के आठ जिलों के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सड़कों पर पानी आ जाने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।

विशाखापट्टनम स्थित तूफान चेतावनी केंद्र के अनुसार उत्तरी तटीय इलाकों और तेलंगाना क्षेत्र में आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है। हैदराबाद में गत दो दिनों में 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के कारण हो रही बारिश की वजह से कई जलाशयों, झरनों और तलाबों का जलस्तर बढ़ गया है और इनके आसपास के इलाकों में पानी भर गया है।

अधिकारियों से निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और उन्हें राहत पहुंचाने के हर संभव प्रबंध करने का आदेश दिया है। बारिश की वजह से जहां सड़कों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, वहीं बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। बाढ़ के कारण राज्य परिवहन विभाग की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X