क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजिंग ओलंपिक : रॉकेट दागने के बावजूद बरसे बादल (ओलंपिक डायरी)

By Staff
Google Oneindia News

बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। ओलंपिक में बाधा नहीं पहुंचे, इसी कारण ओलंपिक आयोजकों ने आसमान में हजारों रॉकेट दागे थे, लेकिन इसका असर रविवार सुबह को नहीं देखा गया। रविवार को अंतत: बादल बरसे, हालांकि तेज बारिश नहीं हुई।

बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। ओलंपिक में बाधा नहीं पहुंचे, इसी कारण ओलंपिक आयोजकों ने आसमान में हजारों रॉकेट दागे थे, लेकिन इसका असर रविवार सुबह को नहीं देखा गया। रविवार को अंतत: बादल बरसे, हालांकि तेज बारिश नहीं हुई।

बारिश के कारण ओलंपिक के कुछ कार्यक्रमों में बाधा पहुंची। टेनिस प्रतियोगिता को बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा। वैसे तेज बारिश नहीं होने से ओलंपिक आयोजकों को राहत की सांस ली।

मौसम विभाग के प्रमुख गुओ हुओ ने कहा कि बारिश रोकने के लिए शुक्रवार को बीजिंग के 21 इलाकों में 1,104 रॉकेट दागे गए थे।

--------------------------------------

अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय कंपनी कोका कोला को लेकर भारत में वाम दलों के नेताओं को भले ही परेशानी हो, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की विशेष सूची में कंपनी को प्राथमिकता दी गई है। शुक्रवार को कोक के अध्यक्ष ई.निवेल इसडेल को ओलंपिक मशाल थामने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इसडेल ने 'चाइना डेली' समाचार पत्र को बताया कि चीन के संदर्भ में लोगों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। गौरतलब है कि विश्व में चीन कोक का चौथा सबसे बड़ा बाजार है।

चीन के बाजार में कोक का पदार्पण वर्ष 1928 में हुआ था। उल्लेखनीय है इसी वर्ष कोक ओलंपिक का पहला प्रायोजक बना था।

-------------------------------------

चीन में विश्व की कई कंपनियां अपने विस्तार के लिए इच्छुक है। इसी में कोक कंपनी भी शामिल है। ओलंपिक के मद्देनजर ये कंपनियां पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाने में जुट चुकी है। ओलंपिक शुरू होने से पहले वायु प्रदूषण को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। प्रदूषण से बचने के लिए सरकार ने विभिन्न कंपनियों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। पर्यावरण के प्रति जागरूकता का ही नतीजा है कि सड़कों पर धुआं उड़ाने वाले वाहनों के बजाय साइकिलें ज्यादा नजर आ रही हैं।

विभिन्न सड़कों पर साइकिल चालकों के लिए विशेष लेन बनाए गए हैं। ज्यादा ट्रेफिक होने पर भी यहां साइकिल चालकों को विशेष आदर दिया जाता है।

--------------------------------------

बीजिंग में ओलंपिक के मद्देनजर पर्यटकों का जमावड़ा यहां देखा जा रहा है। विश्व के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटकों का हुजूम यहां पहुंचा है। विभिन्न होटलों में पर्यटकों के स्वागत पर विशेष ध्यान दिया गया है।

होटलों में लोगों की सुविधा और खानपान को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। फुड स्टालों पर पर्यटकों की पंसद का ख्याल रखा जा रहा है। होटलों में नूडल्स से लेकर विभिन्न खाद्य सामग्रियों की विशेष व्यवस्था है।

खासकर, फुड स्टालों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए अंग्रेजी में खाद्य पदार्थो का नाम लिखा रहता है। मसलन, स्टीवेड मटन के लिए आपको उबले दूध के साथ मांस (बायल्ड मिल्क वीथ मीट) पढ़ने को मिल जाएगा।

--------------------------------------

बीजिंग ओलंपिक में यदि सट्टेबाजों की माने तो चीन इस बार अमेरिका पर हावी रहेगा। 'फाइनेंशियल टाइम्स' के अनुसार सट्टेबाजों ने काफी तेजी से अपना फैसला बदला है।

सिडनी में वर्ष 2000 में सट्टेबाजों के लिए अमेरिका सबसे प्रिय रहा था। एथेंस ओलंपिक 2004 में भी अमेरिका सट्टेबाजों के बीच सबसे आगे रहा। लेकिन इस बार चीन ने सट्टेबाजों के घर में जगह बनानी शुरू कर दी थी। वह अमेरिका से मात्र चार स्वर्ण पदक पीछे रहा।

इस बार बीजिंग ओलंपिक में सट्टेबाजों ने चीन पर पूरा जोर लगा दिया है। अब देखना है कि सट्टेबाज कहां तक सफल होते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X