क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजिंग ओलंपिक : उद्घाटन समारोह में बरस ना पाए बदरा (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीन की राजधानी बीजिंग स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान बादलों को बरसने से रोकने के लिए मौसम विभाग ने एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे।

बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीन की राजधानी बीजिंग स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान बादलों को बरसने से रोकने के लिए मौसम विभाग ने एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे।

सरकारी मीडिया ने शनिवार को खबर दी कि बादलों को बरसने और कार्यक्रम का मजा किरकिरा करने से रोकने के लिए उन्हें आयोजन स्थल से दूर रखने के लिए रजत आयोडाइड क्रिस्टल से भरे गोले दागे गए, ताकि पानी बीजिंग के अन्य इलाकों और नजदीकी हेबई प्रांत में बरसे।

बीजिंग मौसम विभाग के प्रमुख गाओ हू ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "हमने शहर के 21 स्थानों से शाम चार बजे से रात 11.39 बजे तक कुल 1104 रॉकेट दागे। जिनकी बदौलत बारिश को सफलतापूर्वक स्टेडियम से दूर खदेड़ दिया गया।"

हू ने बताया कि आद्र्रता का स्तर 90 प्रतिशत था और बादलों में एक छोटा बुलबुला भी बारिश का सबब बन सकता था। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने 9.35 बजे एक घंटे के भीतर स्टेडियम में बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की थी, लेकिन बादलों को सफलतापूर्वक दूर भगा दिया गया।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक शुक्रवार रात हेबई के बाओदिंग शहर में करीब 100 मिलीमीटर और फेंग्शान जिले में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X