क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमृतसर में 'सिंह इज किंग' का प्रदर्शन बाधित

By Staff
Google Oneindia News

अमृतसर, 8 अगस्त (आईएएनएस)।अमृतसर में सिख कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंह इज किंग' के पहले शो के दौरान बाधा उत्पन्न हुई।

सिख कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस फिल्म में सिख समुदाय को नकारात्मक रूप से दर्शाया गया है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म में अक्षय ने पगड़ीधारी सिख युवक की भूमिका निभाई है।

शहर के एनएम सिनेमा हाल पर सिख कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सिनेमा हाल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और हाल परिसर को तहस-नहस कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और सिनेमा हाल के पास पुलिस तैनात कर दी गई। हालात को देखते हुए पंजाब पुलिस ने राज्यभर के सिनेमा हालों और मल्टीप्लेस के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

सिखों की संस्था दमदमी टकसाल ने गुरुवार को इस फिल्म के विरोध का आह्वान किया था। यह फिल्म देशभर में शुक्रवार को रिलीज हुई।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) ने हालांकि गुरुवार को इस फिल्म को दिखाए जाने की हरी झंडी दे थी। इससे पहले एक समिति ने इस फिल्म को देखा था। हालांकि पंजाब के कुछ सिख संगठन अब भी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X