हिमाचलः अफवाह से मची भगदड़, सौ मरे

By Staff
Google Oneindia News

100 dead in stampede in Naina Devi temple in HP
भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश में नैना देवी मंदिर में मची भगदड़ में 100 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश के आईजी (क़ानून और व्यवस्था) सीताराम मार्डी ने अब तक 70 लोगों की मौत की जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार मंदिर में प्रवेश का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं में से किसी ने अफवाह फैला दी कि चट्टानें खिसक रही हैं। इसी पहाड़ी पर मंदिर स्थित है। इसके बाद भगदड़ मच गई। मंदिर में शनिवार से प्रारंभ हुए 10 दिवसीय श्रवण अष्टमी मेले के कारण भारी भीड़ एकत्र हुई थी।

बारिश के कारण बचाव व राहत कार्यो में दिक्कतें आ रही है। यह मंदिर राजधानी शिमला से 160 किलोमीटर और पंजाब के आनंदपुर साहिब के करीब स्थित है। पुलिस ने बताया कि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि श्रावण अष्टमी की वजह से वहाँ काफ़ी भीड़ थी। सीताराम मार्डी का जानकारी दी कि रेलिंग टूटने के कारण काफ़ी लोग नीचे गिर गए। नैनी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 150 कीलोमीटर दूर स्थित है।

हालांकि अब तक मिली आधिकारिक सूचना के मुताबिक 70 लोगों की मौत हुई है। पुलिस महानिदेशक एस. डी. मंहास ने कहाः 70 लोगों की मौत हुई है और 40 घायल हैं। महिलाओं और बच्चों सहित अधिकतर मारे गए लोग पंजाब के रहने वाले थे।

अधिकतर श्रद्धालु 11 किलोमीटर की चढ़ाई कर मंदिर पहुंचे हुए थे। शवों को आनंदपुर साहिब अस्पताल में लाया गया है। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X