क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गॉल टेस्ट : भोजनकाल तक श्रीलंका के तीन विकेट पर 24 रन (लीड-5)

By Staff
Google Oneindia News

गॉल, 3 अगस्त (आईएएनएस)। गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए 307 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम ने रविवार को मैच के चौथे दिन भोजनकाल तक 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मात्र 10 रन पर उसके तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था। थिलान समरवीरा दस और सलामी बल्लेबाज माइकल वेंडोर्ट चार रन पर खेल रहे हैं। श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 283 रन बनाने हैं, जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

पहली पारी में 66 रन बनाने वाले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज मलिंदा वर्णपुरा खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें इशांत शर्मा ने वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराया। इसके अलावा श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कुमार संगकारा भी मात्र एक रन बनाकर जहीर खान के शिकार बने। पहली पारी में 86 रन बनाने वाले कप्तान महेला जयवर्धने भी कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा की गेंद पर राहुल द्रविड़ के हाथों लपके गए।

इससे पहले, मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 269 रन बनाए। पहली पारी में मिली 37 रनों की बढ़त के आधार पर भारत की कुल बढ़त 306 हो गई। श्रीलंका को दो मैचों की श्रंखला में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 307 रन बनाने होंगे, जबकि उसके पास लगभग दो दिन हैं। कोलंबो में खेला गया पहला टेस्ट मैच श्रीलंका ने एक पारी और 239 रन से जीता था।

चौथे दिन भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 200 रन से आगे खेलते हुए उसने मात्र 69 रन जोड़कर अपने बाकी के छह विकेट गंवा दिए। श्रीलंका की ओर से युवा स्पिनर असंथा मेंडिस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, जबकि मुथैया मुरलीधरन ने तीन और चमिंडा वास ने दो विकेट लिए।

रविवार को भारत ने तीसरे दिन के अपने स्कोर में एक रन जोड़ने के बाद ही वीवीएस लक्ष्मण का विकेट गंवा दिया। 221 के कुल योग पर लक्ष्मण 13 रन पर बनाकर मेंडिस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद सौरव गागुंली और दिनेश कार्तिक के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। 252 के योग पर 20 रन बनाने वाले कार्तिक मुरलीधन के शिकार बने।

कुल योग में अभी तीन रन ही जुड़े थे कि गांगुली भी चलते बने। 16 रन बनाने वाले गांगुली को मुरलीधरन ने चलता किया। भारत का यह विकेट 255 रन पर गिरा। दो रन के अंतराल पर भारतीय टीम ने और दो विकेट गंवा दिए। कप्तान अनिल कुंबले दो रन बनाकर मेंडिस की गेंद पर पगबाधा हुए, जबकि इशांत शर्मा खाता खोले बिना ही रन आउट हुए। हरभजन सिंह 11 रन बनाकर मेंडिस की गेंद पर उन्हीं की हाथों कैच आउट हुए। जहीर खान एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने जहां 50 रनों का योगदान दिया, वहीं गौतम गंभीर ने शानदार 74 रन बनाए। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 92 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 44 रन बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रनों का योगदान दिया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X