ओबामा तेल की खुदाई पर सहमत

By Staff
Google Oneindia News

Barack Obama
वाशिंगटन, 2 अगस्त: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा ने आफशोर तेल की खुदाई के मुद्दे पर समझौते सहमति प्रदान कर दी है।
ओबामा की यह समहति एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखी जा रही है।

ओबामा ने कहा कि मेरी रुचि इस बात को सुनिश्चित करने में है कि हम ऐसी व्यापक ऊर्जा नीति पर अमल करें जो देश में गैस की कीमतों को नीचे ला सकने में सक्षम हो। यदि इस मुद्दे को लेकर ऊर्जा विधेयक पर कांग्रेस में जारी गतिरोध दूर हो जाएगा तो वे आफशोर तेल की खुदाई की अनुमति दे सकते हैं।

ओबामा के मुताबिक वो आफशोर तेल की खुदाई के मुद्दे पर ज्‍यादा अड़ियल रवैया नहीं अख्तियार करना चाहते।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ओबामा पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को लेकर आफशोर तेल की खुदाई का जोरदार विरोध कर रहे थे।
दूसरी ओर, राष्ट्रपति पद के दूसरे उम्मीदवार जान मैक्केन ने इस मुद्दे का यह कहकर समर्थन किया है कि इस कदम से अमेरिका की आयातित तेलों पर निर्भरता कम होगी।
वहीं अमेरिका के राष्‍ट्रपति जार्ज बुश ने तेल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए तेल की खुदाई की पैरवी की थी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X