इश्मीत की मौत से प्रधानमंत्री भी हुए दुखी

By Staff
Google Oneindia News

Ishmeet Singh
नयी दिल्ली, 31 जुलाईः टेलीविजन पर संगीत प्रतियोगिता जीत कर सुर्खियों में आए युवा गायक ईशमीत सिंह की त्रासद मौत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गहरा अफसोस जाहिर किया है। लुधियाना के 20 वर्षीय ईशमीत मालदीव में एक होटल के स्विमिंग पूल में डूब गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्हें दुख पहुंचा है। डॉ.सिंह ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में वह ईशमीत के माता-पिता और प्रशंसकों के साथ सहभागी हैं।

लुधियाना में इश्मीत के घर के आसपास स्थित दुकानें और वे स्कूल, कालेज उनके सम्मान में बंद रहे जहां उनकी शिक्षा दीक्षा हुई थी। इश्मीत का शव बुधवार को विमान से नई दिल्ली लाया गया जहां से उसे एक अन्य विमान से उनके गृह नगर रवाना किया गया। विमान का इंतजाम पंजाब सरकार ने किया था।

गौरतलब है कि 18 वर्षीय इश्मीत ने गत नवंबर में 'अमूल वॉयस आफ इंडिया' का खिताब जीता था। वे मालदीव में एक अगस्त से शुरू होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे जहां एक स्वीमिंग पूल में डूबने से उनकी मौत हो गई।

उनका परिवार इस हादसे से स्तब्ध है और उन्होंने इस मामले की जांच की मांग भी की है। इश्मीत के चाचा चरण कमल सिंह ने सवाल उठाया, "उसके सामने बेहतरीन भविष्य था। हम समझ नहीं पा रहे कि इतनी कम उम्र में उसकी मौत कैसे हो सकती है। हमें अभी तक सिर्फ ऊपरी जानकारियां मिली हैं। वास्तव में वहां क्या हुआ था ये तो वही लोग बताएंगे जो उसके साथ गए थे। उसे तैरना नहीं आता था फिर वह गहरे पानी में क्यों उतरा होगा?"

इश्मीत की मौत की खबर घरवालों को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 'बिग इवेंट्स' के मुख्य कार्यकारी गुरमीत मक्कर ने दी। इश्मीत के वायस आफ इंडिया जीतने के बाद एक संगीत कंपनी ने उनके साथ तीन वर्षो का अनुबंध किया था।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X