क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कविता और संगीत के बिना मेरे जीवन का कोई अर्थ नहीं: चमन लाल 'चमन'

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जुलाई(आईएएनएस)। क्या कोई एनआरआई ब्रिटेन या अमेरिका जैसे देशों में कविता लिखकर जीवनयापन कर सकता है? ऐसा संभव है, अगर उसमें लंदन स्थित कवि, गीतकार और रेडियो प्रसारक चमन लाल 'चमन' की तरह संगीत एवं कविता लेखन का जुनून हो। वे संगीत और कविता को अपनी पहली मुहब्बत मानते हैं।

नई दिल्ली, 30 जुलाई(आईएएनएस)। क्या कोई एनआरआई ब्रिटेन या अमेरिका जैसे देशों में कविता लिखकर जीवनयापन कर सकता है? ऐसा संभव है, अगर उसमें लंदन स्थित कवि, गीतकार और रेडियो प्रसारक चमन लाल 'चमन' की तरह संगीत एवं कविता लेखन का जुनून हो। वे संगीत और कविता को अपनी पहली मुहब्बत मानते हैं।

74 वर्ष की पकी हुई उम्र में भी उनकी रचनाधर्मिता जारी है। वे बताते हैं, "वर्ष 1977 से 80 के दशक के मध्य तक शादियों, जन्मदिन के जलसों, बरसी और यहां तक कि श्रद्घांजलि सभाओं में मेरी कविताओं की भारी मांग थी। कई बार तो लोग मेरी विमान यात्रा का खर्च वहन करने को तैयार रहते थे। पंजाबी जलसों व कार्यक्रमों का तो मैं खास आकर्षण रह चुका हूं। कई बार कविताएं व गीत इतने हुआ करते थे कि कागज का पुलिंदा सात किलो तक वजनी हो जाता था!"

भारत, केन्या और ब्रिटेन का अक्सर चक्कर लगाने वाले चमन लाल इन दिनोंे अपने पंजाबी कविता संग्रह के तीसरे खंड और एक उर्दू-हिंदी कविता संग्रह के लिए कविताएं लिखने में लीन हैं। अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान उन्होंने इस संवाददाता से बातचीत की। आंखों में दार्शनिकों जैसी चमक वाले चमन लाल भावुक स्वर में कहते हैं, "संगीत और कविता का साथ कैसे छूट सकता है? यह तो मेरी पहली मुहब्बत है।"

उन्हें हिंदी, उर्दू और पंजाबी अदब के प्रति इस संजीद्गी के लिए परफार्मिंग राइट्स सोसायटी(पीआरएस) में पंजीकृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्हें जनवरी, 1989 में इसकी सदस्यता मिली। उन्होंने कई नामवर कलाकारों के लिए गीत लिखे। इनमें विख्यात गजलगो जगजीत सिंह के लिए लिखा उनका पंजाबी गाना 'सौन दा महीना' काफी लोकप्रिय हुआ। उन्हें पंजाबी संस्कृति व साहित्य की सेवा के लिए ब्रिटेन में 2006 में सम्मानित किया गया। 1950 और 60 के दशक में वॉयस ऑफ केन्या के वह नामी प्रसारक हुआ करते थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X