क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस ने पोटा लागू करने की मांग को हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित बताया

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने अहमदाबाद विस्फोटों के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पोटा) लागू करने की मांग को खारिज कर दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने रविवार को आईएएनएस से कहा, 'पोटा के लागू रहते से क्या कोई आतंकवादी हमला रोका जा सका।' उन्होंने कहा कि भाजपा की पोटा लागू करने की मांग पूरी तरह हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित है।

संसद ने 2002 में पोटा को पास किया था। लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ पोटा के दुरूपयोग की शिकायतों के बाद 2004 में सत्ता में आई कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने पोटा को समाप्त कर दिया।

तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अमेरिका के राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र की तर्ज पर एक संस्था के निर्माण के पक्ष में है। उनका कहना था कि कांग्रेस का दृष्टिकोण है कि आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए पहले से उपाय किए जाने चाहिए, एक आतंकवाद विरोधी कानून से आतंकवादी हमलों को नहीं रोका जा सकता है।

गौरतलब है कि अहमदाबाद विस्फोटों के कुछ घंटों बाद ही भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि पोटा हटाने के बाद से सरकार का आतंकवाद विरोधी ढांचा कमजोर हो गया है। आतंकवाद पर काबू पाने के लिए सरकार को जो सक्रियता दिखानी चाहिए थी वह उसने नहीं दिखाई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X