बंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके

By Staff
Google Oneindia News

Serial blasts in Bangalore
बंगलुरु, 25 जुलाईः कर्नाटक की राजधानी और देश में इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी के सबसे केंद्र बंगलुरु (बैंगलोर) में शुक्रवार की दोपहर हुए सीरियल बम धमाकों ने पूरे देश को हिला दिया है। अब तक मिली खबरों के मुताबिक शहर के अलग-अलग आठ इलाकों में धमाके हुए हैं। घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत की खबर आई है। हालांकि बैंगलोर प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है। दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

सिलसिलेवार ढ़ंग से हुए सभी धमाके लगभग 10-12 मिनट के अंतराल पर हुए हैं। बैंगलोर में होने वाले ये धमाके शहर के बाहरी इलाके नयंदहल्ली (मैसूर रोड), मडीवाला, अडुगोडी के अलावा मलाया अस्पताल, लांगफोर्ड रोड और रिचमंड सर्किल में हुए। इसके अतिरिक्त मडीवाला में दो और धमाकों की खबर मिली है। बैंगलोर के सभी धमाके सुनियोजित तरीके से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में हुए हैं। फिलहाल हताहतों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है।

पहला धमाका मडिवाला चेकपोस्ट पर हुआ जो कि बंगलुरु के प्रसिद्ध मॉल फोरम के ठीक पीछे है। शुक्रवार से रविवार के बीच इस मॉल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। दूसरा और तीसरा धमाका नयंदहल्ली और अडुगोडी में हुआ जो इस शहर के बाहरी इलाकों में स्थित हैं। विस्फोटों के कारण बड़ी संख्या में हताहत हुए लोगों को सेंट जोंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

बैंगलोर की इस घटना के बाद दिल्ली समेत देश के सभी संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गृहमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है। विस्फोटों के बाद काफी देर तक शहर की टेलीफोन लाइनें जाम रहीं। घटना के बाद शहर के सभी प्रमुख स्कूलों, शॉपिंग माल्स और दुकानों को बंद कर दिया गया।

घटना के बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई है कि ये सिलसिलेवार धमाके पहले से तय थे और अगली किसी बड़ी आतंकी कार्रवाई का संकेत भी हो सकते हैं। इसके पीछे आतंकी संगठन सिमी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोटकों में जिलेटिन का इस्तेमाल किया गया है। घटना के बाद शहर के प्रमुख इलाकों में जाम लग गया।

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने पहले से ही बंगलूर को निशाना बनाने की बात कही था। बंगलुरु पुलिस ने हेल्प लाइन भी शुरु कर दी है और लोगों से कहा गया है कि वे 98440-51677 पर पुलिस कंट्रोल रूम को एसएमएस अलर्ट्स भी भेज सकते हैं।

अगली खबर देखें... बंगलुरु ब्लास्टः पुलिस घेराबंदी, जांच शुरू

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X