क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीटरसन पर ब्रिटिश समाचार पत्रों ने उतारा गुस्सा

By Staff
Google Oneindia News

लंदन, 22 जुलाई (आईएएनएस)। हेडिंग्ले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली करारी शिकस्त से नाराज ब्रिटिश मीडिया ने अहम मुकाम पर गैरजरूरी शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाने वाले केविन पीटरसन पर निशाना साधा है।

मीडिया के मुताबिक पीटरसन उस समय गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए, जब टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी। हेडिंग्ले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पीटरसन दूसरी पारी में पांच गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे।

पीटरसन ने हालांकि पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 45 रन बनाए थे। दूसरी पारी में जब उनका विकेट गिरा, तब इंग्लैंड 123 रन पर चार विकेट गंवा चुका था।

समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' लिखता है कि केविन पीटरसन के नाम में दो बार 'आई' (मैं) अक्षर आता है, 'टी' नहीं, जिससे अंग्रेजी का शब्द टीम बनता है। पत्र के मुताबिक पीटरसन दरअसल 'आई' से प्रभावित होकर ही दूसरी पारी में अपने लिए खेल रहे थे, जबकि उन्हें टीम के लिए खेलना चाहिए था।

'गार्जियन' ने पीटरसन की तुलना ऑस्कर से नवाजे जा चुके अभिनेता रसेल क्रो की फिल्म 'ग्लैडिएटर' के उस रोमन ग्लैडएटर (लड़ाके) से की है, जो मुकाबले से पहले अपनी तलवार जोर-जोर से भांजता है, लेकिन हमला करने से पहले ही मारा जाता है।

'द मेल' ने लिखा है कि दूसरी पारी में पीटरसन की पारी की जितनी भर्त्सना की जाए कम है।

इसी तरह 'द एक्सप्रेस' लिखता है कि ऐसा लग रहा था कि पीटरसन अपने अहम की पूर्ति के लिए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जैक्स कालिस की गेंदों पर चौके लगा रहे थे। उनकी पारी को उसके 'नकारात्मक' प्रभाव के लिए याद रखा जाएगा।

'द इंडीपेंडेंट' लिखता है कि पीटरसन से इंग्लैंड के लोग ठीक वैसी ही पारी की आस लगा रखी थी, जैसी कि ए.वी. डिविलियर्स ने एक दिन पहले खेली थी। पीटरसन अगर वैसी पारी खेलने में सफल रहते तो ही वे हीरो कहलाते। अब तो उनकी क्षमताओं पर शक होने लगा है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X