कश्मीर में विस्फोट, 7 जवान शहीद

By Staff
Google Oneindia News

Blast in Kashmir
श्रीनगर/नई दिल्ली, 20 जुलाई: श्रीनगर के पास आतंकवादियों ने एक वारदात को अंजाम देते हुए शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की। आतंकवादियों ने श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुए बारूदी सुरंग में विस्‍फोट किया। इस घटना में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और 14 अन्‍य घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक नारबल के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया। आतंकवादियों द्वारा किये गये इस विस्‍फोट में सेना की बस पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई है।

घटना के तुरन्‍त बाद आयी रिपोर्ट में 10 जवानों के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन नई दिल्‍ली स्थित रक्षा मंत्रालय घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस धमाके में 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं, जबकि 14 जवान घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार मध्‍यरात्रि में हुए इस विस्‍फोट के कारण राजमार्ग पर यातायात सेवा घंटों तक बाधित रही। घायल सुरक्षाकर्मियों को हेलीकॉप्टर के द्वारा घटनास्थल से लाया जा रहा है।

स्‍थानीय निवासियों का कहना है कि धमाका इतना जबर्दस्त था कि इलाके के लोग दहल गये। लोगों ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो वहां कुछ औरतें रो रही थीं।

आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रवक्ता ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि महज एक दिन पहले बनिहाल में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था, जिसमें छह सुरक्षाकर्मी समेत 35 लोग घायल हुए थे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X