क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेडक्रास चिन्ह के इस्तेमाल पर अफसोस

By Staff
Google Oneindia News

Red Cross Society
बोगोटा, 17 जुलाईः बंधकों को मुक्त कराने के एक अभियान के दौरान कोलंबियाई सेना द्वारा रेडक्रॉस सोसाईटी के प्रतीक चिन्ह का अनाधिकृत इस्तेमाल पर राष्ट्रपति अल्वारो यूराइब ने अफसोस जताया है।

उन्होंने यह स्वीकार किया कि बंधकों को छुड़ाने के मिशन में भाग ले रहे सेना के एक अधिकारी ने "घबराहट की वजह से रेडक्रास के प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल किया था।" इसस पहले सरकार ने इस संबंध में अखबार में आई खबर को ग़लत बताया था।

राष्ट्रपति ने पूरे राष्ट्र की ओर से मामले पर अफसोस जताया। रक्षामंत्री ज्यां मैनुअल सांतोस और वरिष्ठ कमांडरों ने गुरुवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास समिति के सदस्यों से मुलाकात कर इस बारे में सफाई दी और माफी मांगी।

कोलंबियाई राष्ट्रपति की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति के बाद राजधानी में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बयान जारी कर कहा कि रेडक्रास के प्रतीक चिन्ह का हर हाल में सम्मान किया जाना चाहिए और उसका अनुचित प्रयोग हरगिज नहीं किया जा सकता।

समाचार एजेंसी ईएफई ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "जिम्मेदारी स्वीकार कर लेना विश्वास बनाने का एकमात्र रास्ता है।" चैनल ने कहा था कि उसे विद्रोहियों ने ऐसे वीडियो और फोटो दिखाने की पेशकश की थी, जिनमें सेना के जवानों को रेडक्रास के निशान वाली वर्दी पहने दिखाया गया है, लेकिन चैनल ने उन्हें खरीदने से इसलिए इंकार कर दिया था, क्योंकि उनकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकती थी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X