टेलीविजन की दुनिया से बाहर आएं लोगःओबामा

By Staff
Google Oneindia News

Barack bama
वाशिंगटन, 15 जुलाईः डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा ने सोमवार को एक नागरिक संगठन एसोसिएशन फार द कलर्ड पीपुल (एनएएसीपी) को संबोधित करते हुए देश के अश्वेत निगरिकों का आह्वान किया। उन्होंने सभी अश्वेत नागरिकों से कहा कि वह आगे आएं और अपनी जिम्मेदारी उठाएं।

ओबामा ने कहा, "देश को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही गरीबी और हिंसा को दूर करने के लिए हमें अपने आप को जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार करना होगा।" उन्होंने देश वासियों से टेलीविजन और वीडियो गेम्स की दुनिया से बाहर आकर अपने बच्चों को बेहतर संस्कार देने की अपील की।

ओबामा ने कहा, " हमें अपनी बच्चियों को सिखाना होगा कि टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले चेहरों से वे अपना आकलन न करें। हमें अपने बच्चों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना होगा। पुरुषत्व की निशानी सिर्फ बच्चे पैदा करना ही नहीं है, बल्कि उसे पाल-पोस कर बड़ा करना है।"

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा करने का अवसर मिलता है तो वह उसी तरह उनके लिए तत्परता से काम करेंगे जैसे पिछली पीढ़ियों ने उनके लिए किया था।

राष्ट्रपति पद की दौड़ में ओबामा के प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जान मैक्के न बुधवार को एनएएसीपी को संबोधित करेंगे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X