माओवादियों का तांडव जारी

By Staff
Google Oneindia News

Bihar Map
पटना, 11 जुलाई: बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों का तांडव अभी भी जारी है। गुरुवार देर रात नक्‍सलियों ने मालदह रेलखंड के कियुल-जमालपुर रेलमार्ग के अंतर्गत अभयपुर-कजरा रेलवे स्‍टेशनों के बीच दो रेल मार्गो पर बम विस्फोट कर रेल पटरियां उड़ा दीं। इस वारदात के बाद से यातायात बाधित हो गया है।

अभयपुर-कजरा रेलवे स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने डाउन लाइन को विस्फोट से क्षतिग्रस्त कर दिया। मुंगेर जिला क्षेत्र के जमालपुर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के निरीक्षक अरविंद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमले में लगभग दो मीटर डाउन पटरी उखड़ गई है।

अरविंद कुमार के मुताबिक अप लाइन से एक बम भी बरामद किया गया है। घटना के बाद से इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। इस कारण फरक्का एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस बाधित हुईं। उन्होंने कहा कि जल्‍द ही क्षतिग्रस्त रेल पटरी की मरम्मत कर रेल सेवा बहाल कर दी जाएगी।

इसके अलावा नक्सलियों ने कियुल-जसीडीह रेल मार्ग पर नरगंजो रेलवे स्टेशन के पास भी अप और डाउन दोनों रेल पटरियों को बम विस्फोट कर दो से तीन मीटर तक पटरियों को उड़ा दिया है। जमुई जिला के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के मुता‍बिक इस विस्फोट के बाद इस रेलखंड पर भी आवागमन ठप्प है।

थाने पर 100 नक्‍सलियों का हमला

यही नहीं जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाने पर भी माओवादियों ने जमकर तांडव मचाया। लक्ष्‍मीपुर के थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह के मुताबिक गुरुवार देर रात थाने पर माओवादी के लगभग 100 नक्सलियों ने हमला किया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। जंगल की ओर से आए नक्सलियों ने अचानक थाने पर गोलीबारी शुरू कर दी। यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई न की होती तो नक्‍सली एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।

पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय को भी बम से उड़ाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X