सैमटेल एचएएल को 250 करोड़ रुपये का ठेका

By Staff
Google Oneindia News

Aircraft
नई दिल्ली, 9 जुलाई: अपने ही देश में मल्‍टी फंक्‍शनल डिस्‍प्‍ले (एमएफडी) बनाने के लिए सैमटेल एचएएल डिस्‍प्‍ले सिस्‍टम्‍स को 250 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। इसके अंतर्गत सैमटेल एचएएल पांच साल तक एमएफडी का निर्माण करेगी।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और तकनीकी क्षेत्र की कंपनी सैमटेल सिस्टम्स लिमिटेड को यह ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने दिया है। यही नहीं सैमटेल भारत की पहली ऐसी कम्‍पनी बन गई है जिसे भारतीय सेनाओं के लिए यह उपकरण बनाने की मंजूरी मिली हो।

यह कंपनी एचएएल के नये एसयू-30 एमकेआई विमानों, हल्के लड़ाकू विमानों और जेट प्रशिक्षण विमानों के उपयोग में लाए जाने वाले तथा विमान परिचालन में पायलट की मदद के लिए इस्‍तेमाल किये जाने वाले डिस्प्ले यंत्रों का निर्माण करेगी।

एचएएल के प्रमुख अशोक के बावेजा ने के मुताबिक एचएएल तेजी से डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और साफ्टवेयर साल्यूशंस के निर्माण के क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी बनने की ओर अग्रसर है। अगले दशक तक एचएएल देश को वैश्विक विमानन क्षेत्र का एक बड़ा खिलाड़ी बनाने का संकल्‍प ले चुका है।

सैमटेल के महाप्रबंधक सतीश कौड़ा के मुताबिक एचएएल के साथ लम्‍बे समय के लिए किया गया यह समझौता इस अत्यंत संवदेनशील क्षेत्र में निजी-सार्वजनिक भागीदारी एक बड़ी उपलब्धि है।

इससे पहले सैमटेल द्वारा 'डिफेंस एवियानिक्स रिसर्च इस्टेब्लिशमेंट' (डीएआरई) के साथ मिलकर बनाए गए एमएफडी को आरसीएमए (रीजनल सेंटर फार मिलिट्री एयरवर्दीनेस) ने उड़ान परीक्षण की मंजूरी दे दी थी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X