दिल्‍ली मेट्रो से परामर्श लेना चाहता है इंडोनेशिया

By Staff
Google Oneindia News

Delhi Metro
नई दिल्ली, 5 जुलाई: इंडोनेशिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजधानी में दिल्ली मेट्रो का भ्रमण किया और राजधानी जकार्ता में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) से परामर्श सेवा उपलब्ध कराने की संभावना पर विचार किया।

इंडोनेशिया के परिवहन उपमंत्री मेसरा ईजा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएमआरसी निदेशक ई.श्रीधरन और अन्य अधिकारियों से परामर्श सेवा की संभावना पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने मेट्रो के निर्माण स्थलों, मेट्रो आपरेशन नियंत्रण केंद्र का दौरा किया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मेट्रो में सफर का भी अनुभव प्राप्त किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान बैंक आफ इंटरनेशनल कारपोरेशन (जेबीआईसी) के सदस्य भी थे। जकार्ता 14 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल का निर्माण कर रहा है जिसका चार किलोमीटर लंबा हिस्सा भूमिगत होगा। जेबीआईसी इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रहा है।

आशा है कि परियोजना का निर्माण 2014 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह मेट्रो परियोजना दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे लंबी होगी। डीएमआरसी ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय परामर्श देने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए इस वर्ष जकार्ता में मेट्रो योजना कार्यान्वयन अध्ययन में विशेष सहयोग दिया था।

जेबीआईसी ने दिल्ली मेट्रो को भी कर्ज उपलब्ध कराया है। सीरिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, श्रीलंका तथा वियतनाम सहित कई अन्य देशों ने भी दिल्ली मेट्रो में रुचि दिखाई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।


Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X