क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तुर्की के राजदूत ने अनवर इब्राहिम को शरण देकर मलेशिया को खफा किया

By Staff
Google Oneindia News

कुआलालंपुर, 30 जून (आईएएनएस)। मलेशिया की सरकार ने तुर्की के दूतावास द्वारा विपक्ष के नेता अनवर इब्राहिम, जिन पर एक सहयोगी के साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप है, को शरण दिए जाने पर गहरा ऐतराज जताया है। तुर्की के राजदूत बरलास ओजेनर को तलब कर इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कुआलालंपुर, 30 जून (आईएएनएस)। मलेशिया की सरकार ने तुर्की के दूतावास द्वारा विपक्ष के नेता अनवर इब्राहिम, जिन पर एक सहयोगी के साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप है, को शरण दिए जाने पर गहरा ऐतराज जताया है। तुर्की के राजदूत बरलास ओजेनर को तलब कर इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मलेशियाई सरकार का मानना है कि तुर्की ने ऐसा कदम उठा कर उसके आंतरिक मामलों में दखल दिया है। वह इसे राजनय की मर्यादा का उल्लंघन मान रहा है। विदेश मंत्री रईस यातीम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है।

उन्होंने कहा, "हम इसे अपने अांतरिक मामले में दखल मानते हैं। हम यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर इब्राहिम ने इसी दूतावास में शरण क्यों ली ?" इब्राहिम पर उनके एक सहयोगी ने उनके साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है, जबकि इब्राहिम खुद बेदाग बता रहे हैं।

मंत्री ने 'द स्टार' अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि अगर इब्राहिम कानून से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो वह अलग बात है, लेकिन ऐसे गंभीर आरोप में फंसा व्यक्ति राजनीतिक शरण का हकदार नहीं हो सकता। देश के कानून के मुताबिक यह गंभीर अपराध है और जांच अधिकारी उनसे से पूछताछ जारी रखेंगे। दूतावास उन्हें ऐसे मामले में संरक्षण प्रदान नहीं कर सकता। यह राजनीतिक उत्पीड़न का मामला नहीं है कि कोई देश उन्हें राजनीतिक शरण दे दे। मोहम्मद सैफुल बुखारी अजलान नामक एक राजनीतिक कार्यकर्ता ने उन पर उनके साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X