क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एशिया कप : भारत ने हांगकांग को व श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया (लीड-5)

By Staff
Google Oneindia News

लाहौर, 25 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत व श्रीलंका ने अपने अपने मैच जीत लिए। भारत जहां ने टूर्नामेंट के चौथे मैच में हांगकांग को 256 रनों से हरा दिया वहीं टूर्नामेंट क तीसरे मैच में बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों 131 रनों से करारी शिकस्त मिली।

लाहौर, 25 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत व श्रीलंका ने अपने अपने मैच जीत लिए। भारत जहां ने टूर्नामेंट के चौथे मैच में हांगकांग को 256 रनों से हरा दिया वहीं टूर्नामेंट क तीसरे मैच में बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों 131 रनों से करारी शिकस्त मिली।

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दिन-रात के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर कुल 374 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम 36.5 ओवर में सिर्फ 118 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 96 गेंदों पर अविजित 109 रन और सुरेश रैना ने 68 गेंदों पर 101 रनों का योगदान दिया। गौतम गंभीर व वीरेंद्र सहवाग ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 51 और 78 रन बनाए।

हांगकांग की तरफ से अफजल हैदर को भारतीय पारी का एकमात्र विकेट मिला। भारत के अन्य तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। हांगकांग की पारी में इरफान अहमद ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान किया। भारत की तरफ से पीयूष चावला ने 23 रन देकर चार विकेट चटकाए। वीरेंद्र सहवाग को भी दो विकेट मिले। सुरेश रैना को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

उधर टूर्नामेंट के तीसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 131 रनों से हरा दिया। जीत के लिए निर्धारित 358 रनों का पीछा करती हुई बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन ही बना सकी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दिन-रात के इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 357 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम, रकीबुल हसन व मुर्तजा ने क्रमश: 44, 35 और अविजित 34 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा ने 91 गेंदों पर 101 और सनत जयसूर्या ने 47 गेंदों पर 72 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से मुशर्रफ मुर्तजा व शहादत हुसैन को दो -दो विकेट मिले। कुमार संगकारा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X