श्रीलंका में पर्यटन को क्रिकेटरों की मदद

By Staff
Google Oneindia News

Sri Lanka
कोलंबो, 14 जून: श्रीलंका में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब यहां के स्टार क्रिकेट खिलाड़ियों की सहायता ली जा रही है।

भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां के क्रिकेट खिलाड़ी रविवार को मुंबई पहुंच रहे हैं। दरअसल, अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी।

श्रीलंका टूरिज्म प्रोमोशन ब्यूरो' (एसएलटीपीबी) के प्रंबध निदेशक दिलीप मुदादेनिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आईएएनएस को बताया कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा, अरविंद डी सिल्वा, महेला जयवर्धने, मुथैया मुरलीधरन और कुमार संगकारा पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों के साथ मुंबई जाएंगे।

दिलीप ने कहा, "मुंबई मे वे एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे ट्रेवल एजेंटों के साथ भी एक बैठक करेंगे। दरअसल, अगले महीने भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के मद्देनजर अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एसएलटीपीबी ने कई यात्रा पैकेज तैयार किए हैं। गौरतलब है कि जुलाई और अगस्त में भारत और श्रीलंका के बीच यहां तीन टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा, "हमें आशा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर यहां टेस्ट मैचों में वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा का रिकार्ड तोडेंगे। हमें उम्मीद है कि इसे देखने भारी संख्या भारतीय पर्यटक पहुंचेंगे।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X