जरदारी बनना चाहते हैं पाक राष्ट्रपति

By Staff
Google Oneindia News

Asif Zardari
इस्लामाबाद, 1 जून: पाकिस्तान के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर यकीन करें तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता आसिफ अली जरदारी की निगाहें राष्ट्रपति पद पर टिकी हैं।

समाचार पत्र 'द न्यूज' ने अत्यंत विश्वसनीय सूत्र के हवाले से बताया कि पीपीपी और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के बीच एक समझौता हुआ है जिसके अनुसार दोनों पार्टियां मिलकर मुशर्रफ पर दबाव बनाएंगी ताकि वह किसी भी तरह अपना पद छोड़ दें।

समाचार पत्र के अनुसार एक बार ऐसा हो जाने पर जरदारी को नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा।

पत्र ने सूत्र के हवाले से लिखा है, "देश की सेना सहित अमेरिका, सऊदी अरब और चीन कोई नहीं चाहता कि राष्ट्रपति को हटाया जाए। ऐसे में राजनीतिक दलों ने भी उन्हें नाराज न करने का फैसला किया है। अब वे रणनीति के तहत मुशर्रफ पर दबाव बनाना चाहते हैं कि वे खुद पद छोड़ दें।"

गौरतलब है कि पाकिस्तान के वकील बर्खास्त न्यायधीशों की बहाली के लिए एक इस्लामाबाद से मुशर्रफ के रावलपिंडी स्थित कार्यालय तक एक लंबी रैली निकालना चाहते हैं। जरदारी भी इस रैली में अपनी और पीएमएल-एन की भागीदारी सुनिश्चित करके एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश में हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X