अमेरिका द्वारा 4 लश्कर नेताओं पर रोक

By Staff
Google Oneindia News

Hafiz Mohammed Saeed
वाशिंगटन, 28 मई: अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए-तैयबा के चार नेताओं पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। लश्कर ए तैयबा को 1993 के बाद से भारत में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने का दोषी माना जाता है।

अमेरका के वित्त विभाग ने मंगलवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए बम विस्फोट और 2001 में संसद पर हमले के मामले में लश्कर के हाथ होने का आरोप लगाया था।

अमेरिका द्वारा घोषित वित्तीय प्रतिबंधों के अनुसार इन चारों नेताओं से संबंधित कोई भी संपत्ति यदि अमेरिका में पाई गई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। प्रतिबंधों के अनुसार इन चारों के साथ व्यापार करने पर भी रोक लगा दी गई है।

लश्कर पर दिल्ली में अक्टूबर 2005 और बंगलौर में दिसंबर 2005 में हुए बम विस्फोटों में भी शामिल होने का संदेह है। मार्च 2002 में अल कायदा के एक वरिष्ठ नेता अबु जुबैदा को पाकिस्तान के फैसलाबाद से लश्कर के एक शरणस्थल से पकड़ा गया था।

इन चारों नेताओं पर अल कायदा और ओसामा बिन लादेन के साथ संबंध होने के करण वित्तीय प्रतिबंध लगाया गया है। संदेह है कि ये नेता आतंकवादियों को वित्तीय, तकनीकी मदद और रसद आपूर्ति करते हैं।

प्रतिबंधित नेताओं में लश्कर ए तैयबा का सर्वोच्च नेता मोहम्मद सईद, संगठन का आपरेशनल प्रमुख जकी-उर-रहमान लखवी, वित्तीय प्रमुख हाजी मुहम्मद अशरफ और लश्कर का प्रमुख फाइनेंसर महमूद मोहम्मद अहमद बाजीक शामिल हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X