जिताऊ उम्मीदवार ही उतारेगी कांग्रेस: पचौरी

By Staff
Google Oneindia News

Suresh Pachouri
भोपाल, 26 मईः मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस यहां सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव लगाने की तैयारी में है। इतना ही नहीं भाजपा से दो-दो हाथ करने के लिए कांग्रेस हमलावर अंदाज में आ गई है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने शिवराज सिंह सरकार की नाकामियों और खामियों पर हमले के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को हथियार बनाने का ऐलान किया है।

प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी ने प्रदेश के बिगड़ते हालात और समस्याओं के लिए सीधे तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि यह ऐसी सरकार है जो केंद्र से मिलने वाली राशि तक को खर्च नहीं कर पा रही है। प्रदेश के मुख्य सचिव राकेश साहनी तक इस बात को स्वीकार चुके हैं कि केन्द्र से विभिन्न योजनाओं के तहत 12 हजार करोड़ रुपये मंजूर हुए थे जिसमें से सिर्फ 7 हजार करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं।

पचौरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्र सरकार पर उपेक्षा बरतने के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को केन्द्र सरकार से विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि पिछले चार साल में छह गुना हुई है।

उन्होंने एक एक योजना का ब्यौरा देते हुए बताया है कि 2003 में जहां 1 हजार 98 करोड़ रुपये मिले थे जो 2007 में 6 हजार 122 करोड़ हो गए। यह राशि का अंतर साफ बताता है कि केंद्र ने प्रदेश के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है।

मध्य प्रदेश में बिजली संकट को पचौरी शिवराज सरकार की देन मानते हैं। उनका कहना है कि केंद्र से कोयले का निर्धारित कोटा आवंटित हुआ है मगर शिवराज सिंह इस मुद्दे पर गलत बयानी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पर बिजली की 230 करोड़ की देनदारी तक है। इतना ही नहीं केंद्र से जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि आ रही है परंतु प्रदेश सरकार उसे प्रचार प्रसार में बहाए जा रही हैं।

आगामी विधान सभा चुनाव के मुद्दे पर पचौरी का कहना है कि उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी पार्टी चुनाव में ऐसे लोगों को मैदान में उतारेगी जो जीत की गारंटी होंगे। कांग्रेस ने चुनाव में भ्रष्टाचार, भाजापा की वादा खिलाफी, बिजली पानी व सड़क समस्या और सरकार की नाकामी को मुद्दा बनाने का फैसला लिया है। पचौरी कांग्रेस में गुटबाजी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं।

पचौरी का मानना है कि भाजपा सरकार के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। जबकि उसकी नाकामियां पूरे प्रदेश की जनता जान गई है। जनता सरकार और भाजपा की कार गुजारियों से तंग आ चुकी हैं। मंत्रियों में टकराव जारी हैं, साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की हर स्तर पर कोशिश होती है और भ्रष्टाचार में आकंठ तक हर कोई डूबा हुआ है। यही सारे हालात भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे।

अभी हाल ही में पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के बुंदेलखंड दौरे पर उनका कहना है कि गांधी ने वहां की स्थितियों को करीब से देखा है और उनकी पार्टी के लोगों ने बुन्देलखंड के लिए विशेष पैकेज की मांग की हैं। पचौरी को उम्मीद हैं कि केंद्र सरकार से बुंदेलखंड के लिए जल्द ही पैकेज मिलेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X