सेबी को सख्त होना ही पड़ेगा

By राजशेखर
Google Oneindia News

Bombay Stock Exchange
इस सप्ताह दो पेनी शेयरों में जिस तरह तेजी आई उससे हर कोई हैरत में है। केजीएन इंड्रस्ट्रीज (KGN INDUSTRIES) की सात साल बाद बीएसई में रिलिस्टिंग हुई। यह शेयर सौ रुपये पर खुला और पहुंच गया 55 हजार रुपये। हालांकि यह 15 हजार रुपये में बंद हुआ।

अगले दिन सिल्प टेक्नोलॉजीज (SYLPH TECHNOLOGIES LTD.) के साथ भी यही हुआ। यह पेनी स्टाक रीलिस्ट होने के बाद अस्सी पैसे से चढ़कर आठ सौ रुपए पर पहुंच गया था। नियमों का फायदा उठाकर इसमें जबरदस्त मैनिपुलेशन किया गया। अगर यही हाल रहा तो कभी हमें एक लाख, दस लाख या करोड़ रुपये कीमत के शेयर भी देखने को मिल सकते हैं। इस हालात से निबटने के लिए सेबी को नियम बनाने ही होंगे। यह सही है इसका बाजार पर या निवेशकों पर शायद ही कोई असर पड़े। शायद ही कोई इन जैसे शेयरों में निवेश करने का जोखिम उठाए।

सुकुन रहा कि बीएसई ने इस पर कार्रवाई की। बीएसई ने घोषणा की है कि अगर इस तेजी में कंपनियों का हाथ पाया गया या फिर लगा कि निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई है तो कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और उन शेयरों के कारोबार को सस्पेंड भी किया जा सकता है।

बीएसई ने कहा कि कुछ कंपनियां फंडामेंटली और वित्तीय आधार पर भले ही सुधर गई हो लेकिन उनके कारोबार में इस तरह बड़ा बदलाव नहीं आया है कि शेयर के भाव इस मुकाम तक पहुंच जाएं । सचमुच यह भाव देखने के बाद तो यही लग रहा था कि रिलायंस, आईटीसी, एलएंडटी, टाटा समूह के शेयर भी इसके सामने बौने हो गए हैं। बीएसई ने भी निवेशकों को आगाह किया है कि इन कंपनियों की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए, खासकर उस ग्रुप के शेयरों में जिनमें वह हैं । दोनों जेड ग्रुप में है। जेड ग्रुप के शेयरों की सचाई से हर कोई वाकिफ होगा। इन शेयरों को खरीदना और बेचना कितना मुश्किल काम है। ज्यादातर ब्रोकर तो इन ग्रुप के शेयरों का कारोबार करने से साफ मना कर देते हैं।

घपले के इस नए युग की शुरुआत बुधवार को हुई। केजीएन इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव रीलिस्टिंग के पहले ही दिन एक सौ रुपए से 55 हजार रुपए तक पहुंचा। अगले दिन सट्टेबाजों ने भारतीय शेयर बाजार की व्यवस्था को मजाक बना दिया। गुरुवार को एक और पेनी स्टाक सिल्प टेक्नोलॉजीस के शेयर रीलिस्ट होने के पहले ही दिन करीब एक लाख फीसदी बढ़ गया। अस्सी पैसे शेयर आठ सौ रुपए पर पहुंच गया जबकि बीएसई में इसका कारोबार कुल 6,500 शेयरों का ही था।

सिल्प और केजीएन, दोनों ही शेयरों में फिल्टर नहीं लगाया गया था क्योकि नियमों के मुताबिक रीलिस्टिंग के पहले दिन प्राइस डिस्कवरी की गरज से कोई फिल्टर नहीं लगाया

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X