क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में हिंसा जारी, पांच मरे (लीड)

By Staff
Google Oneindia News

कोलकाता , 14 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में स्थानीय निकायों के दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा जारी रही। सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)और विरोधी राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब बीस लोग घायल हुए हैं।

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) राज कनोजिया ने आईएएनएस को बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती कस्बे में माकपा और रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के कार्यकताओं के बीच हिंसक संघर्ष में गोली लगने से तीन आरएसपी कार्यकताओं की मौत हो गई। मृतकों के नाम राम हलदार, मधुसूदन हलदार और कनक सरदार हैं।

कनोजिया ने बताया कि आरएसपी कार्यकताओं ने आरोप लगाया है कि माकपा समर्थकों ने उनके घरों में आग लगा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार सुबह मतदान शुरू होते ही बंगाल के विभन्न हिस्सों में राजनीतिक हिंसा शुरू हो गई।

माकपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने होवर्षा के पांचला इलाके में एक दूसरे पर देशी बम फेंके। इस घटना में पांच लोग घायल हुए। दोमजुर में हुए टीएमसी और माकपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष में पांच व्यक्तियों के घायल होने का समाचार है।

कनोजिया ने बताया कि दोमजुर में एक व्यक्ति देशी बम ले जा रहा था तभी वह बम फट गया। बम के फटने से उस व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छिटपुट झड़पों के समाचार पूरे दिन मिलते रहे हैं।

बुधवार को पुरुलिया, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, वर्धमान तथा बांकुरा में 3,800 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X