वेबपन्नों का हिन्दी में अनुवाद करेगा गूगल

By Staff
Google Oneindia News

Google
नई दिल्ली, 5 मई: गूगल ने हिन्दी के लिए गूगल ट्रांसलेशन सर्विस के शुभारम्भ की घोषणा की है। यह नया लॉन्च हिन्दी और अंग्रेजी के बीच स्वचालित अनुवाद करने में सक्षम है। यदि आप किसी पठन सामग्री, किसी वेब पेज का अनुवाद करना चाहते हैं या कोई सवाल आप हिन्दी में करते हैं और उसके अंग्रेजी परिणाम हिन्दी में अनुवादित चाहते हैं, तो आप गूगल की इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। भारत की साक्षर आबादी में मात्र 13 प्रतिशत लोग अंग्रेजी पढ़ना-लिखना जानते हैं। इस दृष्टिकोण से यह लॉन्च एक प्रयास है कि भारत में हिन्दी-भाषी उपयोगकर्ता इंटरनेट की समृद्धता का पूरा लाभ उठा सकें।

इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाएं
भारत के बहु-भाषी उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल सेवाओं और इंटरनेट को सुलभ बनाने के प्रयासों में यह नवीनतम है। हममें से कई लोग विभिन्न गतिविधियों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं : अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ बात करने, अपने विचार प्रकट करने और जानकारी खोजने के लिए। क्या आप कॉलेज के अपने किसी पुराने मित्र का पता लगाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इन दिनों वह कहाँ हैं? क्या आप किसी ऐसे विषय पर अपने विचार प्रकट करना चाहते हैं, जिसके आप विशेषज्ञ हैं? यदि आपको फिल्में पसंद हैं और सोचते हैं कि आप एक अच्छे समीक्षक हैं तो फ़िर अपनी फ़िल्म समीक्षा प्रकाशित कर सकते हैं। आपको जिस सूचना की ज़रूरत है, उसको खोज सकते हैं - चाहे एक पाक-विधि या आने वाले चुनावों के समाचार। एक बटन क्लिक करने पर उपलब्ध होने वाली इन सेवाओं का उपयोग करना क्या अच्छा नहीं होगा?

भाषा की समस्या और गूगल की सेवाएं
यदि आप अंग्रेजी बोलते हैं, तो आप इंटरनेट पर ये सारी चीजें और इसके अलावा बहुत कुछ कर सकते हैं। लेकिन कभी कभी आप अपनी बात सिर्फ़ अपनी भाषा में अभिव्यक्त करना चाहते हैं। आखिरकार हम अपना दैनिक जीवन अपनी भाषा में बिताते हैं - यही काम इंटरनेट पर करने की हमें सुविधा होनी चाहिए। गूगल भारत इसे साकार करने में प्रयासरत हैं। गूगल भारत द्वारा लॉन्च की गई कुछ सेवाएं इस प्रकार हैं -

अपनी भाषा में सरल टाइपिंग : गूगल ने आपके नियमित कीबोर्ड का उपयोग करते हुए हिन्दी में सरलता से टाइप करने का एक तरीका बनाया है। आपको बस शब्द उसकी ध्वनि के अनुसार टाइप करना है। उदाहरण के लिए - आप अंग्रेजी में "bharat" टाइप करके स्पेस दबाएँ और गूगल उसे उसके हिन्दी शब्द "भारत" में परिवर्तित कर देगा। (आप भी इसे अपने गूगल होमपेज पर एक iGoogle गैजेट के रूप में जोड़ सकते हैं। ) यह गूगल प्रौद्योगिकी हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध है।

अपने दोस्तों को स्क्रैप भेजें : यदि आप अपने किसी पुराने दोस्त का पता लगाना चाहते हैं और उससे बातचीत करना चाहते हैं तो अब आप ऑरकुट सेवा का उपयोग कर उपर्युक्त पाँच भारतीय भाषाओं में स्क्रैप्स भेज सकते हैं।

अपने विचार अभिव्यक्त करें : यदि आप किसी ऐसे विषय के बारे में अपने विचार प्रकट करना चाहते हैं, जिसमें आपकी गहरी दिलचस्पी है या जिसके आप विशेषज्ञ हैं तो आप स्वयं अपना चिट्ठा (ब्लॉग) बना सकते हैं और हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में पोस्ट्स लिख सकते हैं।

सरलता से जानकारी खोजें : गूगल ने अब हिन्दी में ताज़ा खबरों या फ़िल्म गॉसिप की खोज को सरल बना दिया है। गूगल हिन्दी सर्च पेज पर जाएं और अंग्रेजी अक्षरों में अपना सवाल टाइप करें। गूगल उसे हिन्दी में स्वतः परिवर्तित कर देगा और आपने जो टाइप किया है , उसके आधार पर सवालों के सुझाव देगा। उदाहरणार्थ यदि आप अमिताभ बच्चन के विषय में जानकारी खोजना चाहते हैं, तो आपको मात्र "amitabh" टाइप करना होगा और गूगल आपको "अमिताभ बच्चन" का सुझाव दे देगा।

दुर्भाग्यवश हिन्दी भाषा में इंटरनेट पर अच्छी सूचनाओं का अभी अभाव है। गूगल ट्रांसलेट अंग्रेजी खोज के परिणामों का हिन्दी में स्वचालित ढंग से अनुवाद करने में सहायता करता है। यह सेवा http://www.google.com/translate_t पर उपलब्ध है। आप यह सेवा http://www.google.co.in/ पर सर्च बॉक्स के दायें में स्थित "लैंग्वेज टूल्स" (Language Tools) लिंक को क्लिक करके भी उपयोग कर सकते हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X