क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तालाब में कूदने गया विधायक गिरफ्तार

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल, 3 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अपनी कार्यशैली के कारण चर्चाओं में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक किशोर समरीते आज फिर सुर्खियों में छा गए। इस बार वजह बनी उनकी तालाब में कूदने की कोशिश। वह तालाब में कूद पाते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बालाघाट के लांजी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक किशोर समरीते का आरोप है कि राज्य सरकार उनके क्षेत्र की लगातार उपेक्षा कर रही है। वह ग्यारह सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं जब उन्हें यह मांगें पूरी होती नजर नहीं आई तो उन्होंने तालाब में जल समाधि लेने का फैसला किया।

समरीते आज दोपहर लगभग 12 बजे एक नाव में सवार होकर तालाब में पहुंच गए, पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो उन्हें कूदने से पहले गिरफ्तार कर लिया। भोपाल के पुलिस अधीक्षक जयदीप कुमार के अनुसार समरीते को धारा 309 के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

समरीते का आरोप है कि लांजी क्षेत्र में बिजली और पानी का संकट चरम पर है, विकास कार्य ठप है, मैदानी सरकारी अमला पूरी तरह गायब हैं और जिन अधिकारियों के स्थानान्तरण हो चुके हैं वे वही पर जमे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह एक ओर केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगा रही है वहीं वह विपक्षी विधायकों के साथ पक्षपात कर रही है।

उप चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे किशोर समरीते अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इससे पहले वह सामूहिक बकरों की बलि से चर्चा में आए थे, इसके बाद उन्होंने राज्य सभा चुनाव के दौरान वोट के बदले नोट देने का आरोप लगाकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X