क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में महिला विधायक पर पूर्व अंगरक्षक ने लगाया यौन शोषण का आरोप

By Staff
Google Oneindia News

पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा की विधायक सुनीता देवी पर उनके पूर्व अंगरक्षक रह चुके बाल योगेश्वर शर्मा उर्फ लाली ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उधर, सुनीता देवी ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

विधायक के पूर्व अंगरक्षक लाली ने विधायक सुनीता देवी पर 2006 से मार्च, 2007 तक जबरदस्ती अनैतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। लाली ने पत्रकारों को बताया कि विरोध करने पर विधायक ने जान से मारने तथा नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी थी। लाली ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा को भी विधायक के पति मानिकचंद ने जान से मारने की धमकी दी थी।

वर्तमान में बाल योगेश्वर पटना विद्युत विभाग के निगरानी कोषांग में कार्यरत है। 2005 में सुनीता देवी के विधायक बनने के बाद भोजपुर जिले के फड़ौरा गांव के निवासी योगेश्वर पहली बार उनका अंगरक्षक बना था। लेकिन विधानसभा भंग होने पर उसे वापस कर दिया गया। दोबारा वह 2005 के नवम्बर माह में चुनाव के दौरान सुनीता देवी का अंगरक्षक बना और चुनाव जीतने के बाद भी बना रहा।

सुनीता देवी का कहना है कि बाल योगेश्वर से उनका रिश्ता भाई-बहन जैसा है। विधायक ने बताया कि योगेश्वर उनसे 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था। उनके मना करने के बाद उन्हें योगेश्वर ब्लैकमेल कर रहा है। विधायक ने कहा कि बाल योगेश्वर के साथ उनका किसी प्रकार का अनैतिक संबंध नहीं है। उन्होंने पूरे मामले को विपक्षियों की साजिश करार दिया।

उधर, कांग्रेस विधायक दल के नेता डा. अशोक कुमार ने भी इसे साजिश ही कहा है। उन्होंने कहा कि गार्ड खुद पुलिस में है और वह कानून की शरण में जा सकता था। दो वषरें तक चुप रहने के बाद उसने इसका खुलासा किया, जो एक साजिश ही लगता है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X