क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लखनऊ में 3 अग्निकांड, करोड़ों का नुकसान (लीड)

By Staff
Google Oneindia News

लखनऊ, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में आज बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय मुख्यालय, इलेक्ट्रोनिक बाजार और वोडाफोन के दफ्तर में आग लगने से, लेकिन करोड़ों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई।

हजरतगंज में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भवन की पहली मंजिल पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय मुख्यालय में आज सुबह शॉट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट की वजह से आग लग गई जिससे पूरा दफ्तर जलकर खाक हो गया।

इसकी सूचना मिलने पर दमकल कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान दो दमकलकर्मी झ्झुलस गए।

फायर स्टेशन अधिकारी (एफएसओ) पी. सी. गौतम ने आईएएनएस को बताया कि अगर मौके पर दमकल की गाड़ियां न पहुंचती तो बैंक ऑफ बड़ौदा से सटे ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का दफ्तर भी जलकर खाक हो जाता।

उधर लखनऊ में इलेक्ट्रोनिक सामान के सबसे बड़े नाका बाजार में सुबह सात बजे शॉट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट से लगी आग में 10 दुकानें पूरी तरह जल गई। इन दुकानों में लाखों रुपये के इलेक्ट्रोनिक उपकरण थे।

दोपहर बाद हजरतगंज स्थित दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के दफ्तर में भी आग लग गई। आग लगते ही पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई। आग भीषण रूप अख्तियार करती इसके पहले ही दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X