तालिबानी हमलाः करजई बाल-बाल बचे

By Staff
Google Oneindia News

Hamid Karzai
काबुल, 27 अप्रैलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक समारोह के दौरान रविवार सुबह तालिबानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में राष्ट्रपति हामिद करजई बाल-बाल बच गए। बताय जाता है कि इस समारोह में करजई समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। तालिबानी आतंकियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

समाचार एजेंसी जिनहुआ ने जानकारी दी है कि इस जबरदस्त हमले में कई सुरक्षाकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं हामिद करजई के बारे में बताया गया है कि वे खतरे की जद में थे मगर बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। राजधानी में भी सुरक्षा के मद्देनजर कई अहम इंतजाम किए गए हैं।

तालिबान के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की कि उसके लड़ाकों ने समारोह स्थान पर पांच रॉकेट दागे हैं। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति हामिद करजई रविवार सुबह जिस समारोह में शिरकत कर रहे थे वहां छह तालिबानी लड़ाकुओं ने हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की।

समाचार एजेंसी डीपीए ने तालिबनी प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहीद के हवाले से बताया कि छह तालिबानी आतंकवादियों ने समारोह स्थल पर हमला कर दिया। इसमें तीन हमलावर मौके पर ही मारे गए जबकि तीन भागने में सफल हो गए। जबिउल्लाह ने कहा कि फिलहाल वे लोग सुरक्षित स्थान पर हैं।

अफगान सरकार टीवी द्वारा समारोह का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। इससे मालूम पड़ा कि हमले के समय राष्ट्रपति करजई के अंगरक्षकों ने मंच को तत्काल अपने घेरे में ले लिया था। उस समय मंच पर करजई और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X