क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विधायक पुत्र की गाड़ी से कुचलकर मरने वालों की संख्या चार हुई

By Staff
Google Oneindia News

लखनऊ, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। राजधानी के हजरतगंज इलाके में शुक्रवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक शादाब फातिमा के बेटे कासिफ अब्बास द्वारा लालबत्ती गाड़ी से रौंदे गए एक दर्जन लोगों मे से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन ने कल ही दम तोड़ दिया था।

सभी मृतकों की पहचान हो गई है। गौरतलब है कि अदालत ने विधायक पुत्र को 9 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी बी. एस. गबरियाल ने बताया कि ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराये गये घायलों में से 30 वर्षी जगदीश की मौत हो गई। उसकी पहचान बहराइच के रामगांव थानाक्षेत्र के तमाजपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है। घटना की रात जगदीश क्लार्क अवध होटल परिसर में आयोजित एक कांग्रेसी नेता के बेटे की बारात में शरीक होने आया था।

हादसे के अन्य घायलों लुकमान, रामू, चंद्रबाबू, अनिल कुमार मिश्र व राजा ट्रोमा सेंटर में भर्ती हैं। इसमें राजा की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच पुलिस ने आरोपी 18 वर्षीय कासिफ का मेडिकल जांच करवाया है। गबरियाल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में हादसे से पूर्व कासिफ के शराब पीने की पुष्टि हुई है। कासिफ नोएडा के एक प्रबंधन संस्थान से बीबीए कर रहा है।

गौरतलब है कि कासिफ गाजीपुर सदर सीट से सपा विधायक शादाब फातिमा इकलौता बेटा है। उसे शनिवार दोपहर न्यायिक दंडाधिकारी सैफ अहमद की अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान अभियोजन की और से कहा गया कि मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 यानी हत्या का बनता है। इस बीच आरोपित की जमानत के लिए भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। अदालत ने दोनों प्रार्थना पत्रों पर 29 अप्रैल को अगली सुनवाई नियत की है।

हजरतगंज क्षेत्राधिकारी के मुताबिक आरोपी कासिफ पर आईपीसी की 304, 419-420, 338, 427 और 171 जैसी धारायें लगाई गई हैं। जिस टाटा सफारी से हादसा हुआ वह ओरोपी के चाचा की थी, जिस पर अवैध तरीके से लाल बत्ती लगाई गई थी। क्षेत्राधिकारी गबरियाल के मुताबिक पुलिस ने इसके लिए जालसाजी का मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X