श्रीप्रकाश जायसवाल के पुत्र पर मामला दर्ज

By Staff
Google Oneindia News

Shriprakash Jaisawal
लखनऊ 25 अप्रैल: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के बीच मचे राजनीतिक घमासान में एक नया मोड़ आ गया है। कानपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बेटे के खिलाफ भूमाफिया होने का मामला दर्ज कराए जाने के बाद गृह राज्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री मायावती केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के मामले में उनके जरिए मदद पाना चाहती थी और ऐसा न होने पर उनके बेटे को निशाना बनाया गया।

कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन एक के नायब तहसीलदार पी़ एऩ शुक्ल ने बुधवार देर रात चकेरी थाने में सिद्घार्थ जायसवाल के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की जमीन पर अवैध कब्जा करने और प्लॉटिंग कर उसे बेचने के आरोप में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 472 मे तहत एफआईआर दर्ज किया।

सिद्घार्थ पर केडीए की वाजिदपुर गांव स्थित एक करोड़ सात लाख रुपये से अधिक के मूल्य की जमीन पर अवैध कब्जे का आरेप लगाते हुए कहा गया है कि उन्होंने धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्राधिकरण को आर्थिक क्षति पहुंचायी। केडीए द्वारा कल ही कानपुर के नौबस्ता, कल्याणपुर, महाराजपुर, और विधनू थानों में कुल मिलाकर 24 व्यक्तियों के विरूद्घ जमीन कब्जाने की एफआईआर दर्ज हुयी है जिनमें सपा विधायक अरूणा तोमर के पति और पूर्व विधायक लाल सिंह तोमर भी शामिल हैं।

उधर, श्रीप्रकाश जायसवाल इसे राजनीतिक विद्वेषवश की गई कार्रवाई बता रहे हैं। उनका कहना है कि मायावती सत्ता का दुरूपयोग कर उनके परिवार के उत्पीड़न पर उतर आयी हैं। उन्होंने कहा कि मायावती उनके जरिए आय से अधिक सम्पत्ति मामले में सीबीआई जांच से छुटकारा चाहतीं थी और ऐसा न हो पाने पर अब सत्ता के बेजा इस्तेमाल पर उतारू हो गयीं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को उच्च न्यायालय तक ले जाएंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X