क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में डकैतों ने दो ट्रेनों को लूटा

By Staff
Google Oneindia News

पटना, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में सुरक्षित रेल यात्रा को धता बताते हुए लुटेरों ने बुधवार को अलग-अलग रेलखंडों पर दो रेलगाड़ियों में यात्रियों से लगभग 6 लाख रुपये लूट लिए।

पहली घटना पटना-सहरसा कोशी एक्सप्रेस में बदला-धमहारा रेलवे स्टेशन के बीच हुई। अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में डकैती को अंजाम दिया। लगभग 40 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने एसी बोगी को छोड़कर संपूर्ण ट्रेन को लूट लिया। घटना में यात्रियों से लगभग चार लाख रुपये लूटने की सूचना है। मामले की प्राथमिकी खगड़िया स्टेशन में दर्ज की गयी है।

घटना की पुष्टि करते हुए रेल आरक्षी अधीक्षक एन. पी. सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घटना के बाद खगड़िया के रेल थाना प्रभारी आर. के. उपाध्याय तथा मानसी के थाना प्रभारी रामदेव पासवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

एक अन्य घटना में मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी के एस-1 बोगी के यात्रियों को डकैतों ने बड़हिया स्टेशन के मनक्का के पास लूट लिया। अपराधियों ने रात्रि करीब 3 बजे वारदात को अंजाम दिया। घटना में लगभग 2 लाख की लूट बताई जा रही है। अपराधियों ने लूटने के साथ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की।

इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। जमालपुर रेल आरक्षी अधीक्षक विमल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जीआरपी के तीन जवान सुरेंद्र ठाकुर, महंथ प्रसाद एवं विष्णु सिंह एवं होमगार्ड के रामप्रवेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। लूट की प्राथमिकी क्यूल रेल स्टेशन में दर्ज की गई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X