क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर से ज्यादा पूर्वोत्तर में रहा आतंकवादियों का कहर

By Staff
Google Oneindia News

गुवाहाटी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर में आंतकवादी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर की तुलना में पूर्वोत्तर में आतंकवादी हमलों में अधिक लोग मारे जा रहे हैं।

गुवाहाटी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर में आंतकवादी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर की तुलना में पूर्वोत्तर में आतंकवादी हमलों में अधिक लोग मारे जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2007 में पूर्वोत्तर में कुल 1,489 आतंकवादी घटनाएं हुईं जबकि जम्मू और कश्मीर में एक हजार हिंसक वारदातें हुई थीं।

रिपोर्ट में कहा गया है, "पूर्वोत्तर में वर्ष 2007 में आतंकवादी हमलों में जहां 498 आम नागरिक शिकार हुए वहीं जम्मू और कश्मीर में 158 लोग मारे गए थे।"

पूर्वोत्तर में आतंकवादी हिंसा का सबसे अधिक शिकार असम राज्य रहा है। वर्ष 2007 में पूर्वोत्तर में आतंकवादी हमले में 498 नागरिक मारे गए जिसमें से 287 लोग केवल असम में ही मारे गए थे।

गुवाहाटी विश्वविद्यालय के शांति और संघर्ष अध्ययन विभाग के संयोजक नानी गोपाल महंता ने कहा कि असम में लगातार आंतकवादी घटनाओं से चिंता और भी बढ़ गई है।

गौरतलब है कि पिछले साल असम के विभिन्न इलाकों में एक हजार से अधिक बम धमाके हुए।

पुलिस के अनुसार राज्य में अधिकतर आतंकवादी कार्रवाई में प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) का हाथ रहता है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X