ठाकरे ने मुंडे को संयम बरतने की सलाह दी

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली, 22 अप्रैलः शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के विक्षब्धु नेता गोपीनाथ मुंडे को संयम बरतने की सलाह देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि अगर जरुरत हुइ तो इस मसले पर वह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से बातचीत करेंगे।

शिवसेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मुंडे ने कल रात शिवसेना प्रमुख से मुलाकात कर अपने इस्तीफे के कारणों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। जिसपर ठाकरे ने उन्हें संयम बरतने की सलाह दी तथा आश्वासन दिया कि अगर जरुरत हुई तो वह इस मसले पर आडवाणी से भी बातचीत करेंगे।

शिवसेना प्रमुख से मुंडे की वातचीत के दौरान भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की पुत्री एवं महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा युवा मोचा र्की महासचिव सुश्री पुनम महाजन भी मौजूद थी।

इससे पूर्व मुंडे ने शेतकारी कामगार पक्ष के विधायक जयंत पाटिल के आवास पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल से मुलाकात की। हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी यह मुलाकात राज्य में ओ.बी .सी .आरक्षण को लेकर थी।

इस बीच मुंडे प्रकरण पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख नितिन गडकरी एवं राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता एकनाथ खडसे के भी दिल्ली पहुंचने की खबर है।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X