बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आगजनी की घटनाएं बढ़ीं

By Staff
Google Oneindia News

Tiger
भोपाल, 21 अप्रैलः मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में आगजनी घटनाएं बढ़ गईं हैं। इस तरह की कम से कम एक घटना हर रोज होती है। उमरिया जिले के टाइगर रिजर्व फारेस्ट में लगभग 70,000 हेक्टेयर जमीन में फैले उक्त उद्यान में इस वर्ष अब तक लगभग 400 हेक्टयर क्षेत्र आग के हवाले हो चुका है।

इस वर्ष 16 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन में आग लगने की अब तक 93 घटनाएं हो चुकी हैं। उद्यान के कर्मचारी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा सकने में सफल हो पाते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले बमेरा तथा हथौली परिक्षेत्र के सलखिनियां बीट में आग लग चुकी है। इसके अलावा उत्तरी रोहणी, बहोनी, सूखा डेम, अरहरिया, राज बहरा जैसे इलाकों में आगजनी की घटनाएं होती रही हैं।

राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ए़ श्रीवास्तव ने बताया कि आम तौर पर हर रोज आग लगती रहती है। इसके पीछे कुछ असामाजिक तत्वों का भी हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले दिनों आग लगाने वाले एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी।

फिलहाल इन क्षेत्रों में आग से निपटने के लिए गश्ती दल और वाच टावरों की स्थापना की गई है। इनके पास वायरलेस जैसे आधुनिक उपकरण मौजूद हैं। उद्यान प्रशासन की ओर से जगह-जगह पानी का इंतजाम भी किया गया हैं। आग से निपटने के लिए पांच सौ से अधिक लोगों को तैनात किया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X