यूपी की तीनों सीटें बसपा की झोली में

By Staff
Google Oneindia News

mayawati
लखनऊ, 16 अप्रैलः प्रदेश की दो लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रही है। तीनों विधानसभा सीटें उसकी झोली में जा चुकी हैं जबकि दोनों लोकसभा सीटों पर उसके प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई जिले की बिलग्राम विधानसभा सीट बसपा प्रत्याशी रजनी तिवारी ने 38168 मतों के भारी अंतर से जीत ली हैं। उन्हें 92196 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के विश्राम सिंह यादव को 54028 वोट मिले।

गोंडा जिले की करनैलगंज विधानसभा सीट पर बसपा की कुंवरी बृज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के योगेश प्रताप सिंह को 9000 मतों से शिकस्त दी है।

गाजियाबाद की मुरादनगर विधानसभा सीट पर बसपा के राजपाल त्यागी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकदल के कुंवर अयूब अली से 6853 मतों से पराजित किया है। राजपाल को 43.9 प्रतिशत मत मिले जबकि अली को 38.8 प्रतिशत मत मिले।

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 16 चक्र की मतगणना के बाद बसपा के अकबर अहमद डम्पी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव से 42 हजार मतों से आगे चल रहे थे।

खलीलाबाद लोकसभा सीट पर 10 चक्रों की मतगणना के बाद बसपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के भालचंद्र यादव से 33 हजार मतों से आगे थे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X